नाली का पानी जमा होने से झील बना राज पेट्रोल पंप का इलाका, दुर्गंध से परेशान है मोहल्लेवासी

नगर के सबसे प्राचीन व प्रसिद्ध पेट्रोल पंप में शुमार राज पेट्रोल पंप से तेल लेना इन दिनों वाहन चालकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

नाली का पानी जमा होने से झील बना राज पेट्रोल पंप का इलाका, दुर्गंध से परेशान है मोहल्लेवासी

- एक पखवाड़े से बनी हुई है समस्या, स्थायी समाधान के नाम पर बेफिक्र बना है नगर परिषद प्रशासन

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर के सबसे प्राचीन व प्रसिद्ध पेट्रोल पंप में शुमार राज पेट्रोल पंप से तेल लेना इन दिनों वाहन चालकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पंप के ठीक पीछे स्थित कमल नगर मोहल्ले की मुख्य नाली का निकास अवरूद्ध होने से इस पंप के दोनों गेट के पास नाली का गंदा पानी जमा हो गया है। इसके अलावे कमल नगर मोहल्ले में भी अब नाली का पानी ओवर फ्लो करने लगा है। नाली के पास के घर भी अब जलजमाव से घिर रहे है।

एक पखवाड़े से बनी इस समस्या पर नगर परिषद प्रशासन स्थायी समाधान निकालने की बात कह बेफिक्र बना हुआ है। इधर हर दिन लोगों के घरों से निकलने वाले पानी के कारण जलजमाव का दायरा बढ़ते जा रहा है। बुधवार को पेट्रोल पंप के दोनों गेट पर दस फीट से अधिक दायरे में नाली का गंदा पानी जमा हो गया था।

वहीं, कमल नगर मोहल्ले के मुख्य निकास द्वार के पास भी नाली का पानी ओवर फ्लो कर जमा होने से मोहल्ले वासियों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े से नाली के गंदा पानी के दुर्गंध से उनका जीना मुहाल हो गया है। वही, उनमें संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

नाली का गंदा पानी जमा होने से मोहल्लेवासियों में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्ले के बब्लू पांडेय, बाबू राम राय, दशरथ राय, बब्लू सिंह, संतोष सिंह आदि ने नगर परिषद प्रशासन से तत्काल जलनिकासी कराने की मांग की है।

 

क्या है समस्या

बता दंे कि कमल नगर मोहल्ले के मुख्य नाली का निकास पेट्रोल पंप के आगे स्टेशन रोड के नीचे बने एक नाले से होता है। करीब 20 दिन पूर्व यह नाला अंदर से ही ध्वस्त हो गया है। हालांकि, नगर परिषद द्वारा उस जगह पर नया नाला बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन तत्काल जलनिकासी नहीं कराए जाने से जलजमाव व दुर्गंध की समस्या गंभीर बन गई है। जिस कारण मोहल्लेवासियों में आक्रोश गहराते जा रहा है।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि तत्काल जलनिकासी कराने के लिए कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर परिषद प्रशासन से गुहार लगाई गई। बावजूद किसी भी स्तर से इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया। लिहाजा मोहल्लेवासी एक पखवाड़े से नाली के गंदा पानी से घिरे हैं तथा दुर्गंध के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।