शत प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड करने वाले पहले बीएलओ को बीडीओ ने किया सम्मानित
विशेष मतदाता पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्र भरने तथा उसे बीएलओ एप पर अपलोड करने के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाले पहले बीएलओ बने शिक्षक राजू गुप्ता को बुधवार को डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।

-- बोले बीडीओ बेहतर काम करने वालों को किया जाएगा सम्मानित, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
केटी न्यूज/डुमरांव
विशेष मतदाता पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्र भरने तथा उसे बीएलओ एप पर अपलोड करने के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाले पहले बीएलओ बने शिक्षक राजू गुप्ता को बुधवार को डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।
बीडीओ ने उन्हें बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि राजू गुप्ता ने सभी बीएलओ को यह संदेश दिया है कि यदि लगन से काम किया जाए तो समय रहते लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी बीएलओ को इनसे सीख लेनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि इनका प्रयास सभी बीएलओ के लिए अनुकरणीय है। वहीं, बीडीओ ने कहा कि बेहतर काम करने वाले अन्य बीएलओ को भी सम्मानित किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों पर गाज गिरनी तय है।
बता दें कि राजू गुप्ता मध्य विद्यालय प्रताप सागर में शिक्षक है तथा वे भाग सात ग्राम प्रताप सागर के बीएलओ है। सम्मान मिलने के बाद उन्होंने कहा कि बीडीओ सर के हाथों सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। इस सम्मान के बाद वे पहले से भी अधिक सक्रियता से मतदान संबंधित अन्य कार्य को संपादित करेंगे। मौके पर प्रखंडकर्मी मौजूद थे।