बिहार युवा आयोग की घोषणा स्वागतयोग्य, पर कार्य में हो धरातली मजबूती - दीपक यादव
बिहार कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी गई है। युवा आयोग का स्वागत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक दीपक यादव ने कहा कि यह कदम राज्य के करोड़ों युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला है।

केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी गई है। युवा आयोग का स्वागत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक दीपक यादव ने कहा कि यह कदम राज्य के करोड़ों युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह आयोग युवाओं की शिक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण और नेतृत्व क्षमता को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे युवाओं को सरकार तक सीधे अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिलेगा, यह एक बहुप्रतीक्षित और सकारात्मक कदम है, जिससे राज्य के युवाओं की आवाज को नीतिगत मंच भी मिलेगा।
दीपक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बिहार युवा आयोग राज्य के करोड़ों युवाओं को प्रतिनिधित्व और मार्गदर्शन का मंच देगा। अब ज़रूरत है कि यह आयोग सिर्फ कागजों पर न रहे, बल्कि युवाओं के लिए व्यावहारिक लाभ सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार, यह आयोग एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्यों वाला होगा, जिनका कार्यक्षेत्र युवाओं की शिकायतों का समाधान, रोजगार, प्रशिक्षण, और योजनाओं की निगरानी होगा। यह आयोग विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर शिक्षा, प्रशिक्षण, और रोज़गार में सुधार के लिए कार्य करेगा।
दीपक ने मांग किया कि आयोग में हर ज़िले के युवा प्रतिनिधियों को नामित किया जाए। युवाओं से सीधा संवाद करने के लिए आयोग का ऑनलाइन पोर्टल और एप हो। आयोग के पास सुझाव और अनुशंसा को नीति में बदलवाने की वैधानिक शक्ति हो। आयोग युवाओं के वास्तविक मुद्दों जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में देरी, बेरोज़गारी भत्ता, स्पोर्ट्स प्रमोशन, तकनीकी प्रशिक्षण आदि पर ज़मीनी पहल करे।
उन्होंने यह भी कहा कि हम युवाओं को सिर्फ सलाह देने की नहीं, निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी की ज़रूरत है। यह आयोग तभी सफल होगा जब यह धरातल पर युवाओं के जीवन में बदलाव लाए।