दिव्यांगों के बीच डीएम अंशुल अग्रवाल ने सहाय उपकरण किया वितरित
स्थानी प्रखंड कार्यायल में लगे जनता दरबार में डीएम अंशुल अग्रवाल ने लोगों की शिकायत सुन उसके निदान के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया। फिर वहा से निकल उन्होंने बुनियाद केन्द्र में जाकर सबल योजना अंतर्गत 17 दिव्यांगजनों को सहाय उपकरण वितरित किया।
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानी प्रखंड कार्यायल में लगे जनता दरबार में डीएम अंशुल अग्रवाल ने लोगों की शिकायत सुन उसके निदान के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया। फिर वहा से निकल उन्होंने बुनियाद केन्द्र में जाकर सबल योजना अंतर्गत 17 दिव्यांगजनों को सहाय उपकरण वितरित किया। सहाय उपकरण पाकर दिव्यांगों में काफी खुशी थी। फिर उन्होंने बुनियाद केन्द्र के अधिकारियों को नसीहत दिया की सरकार की तरफ से जो भी दिव्यांगों को सहायता देने के लिए योजना बनाया है, उसका लाभ जरूरतमंद को मिल सके इस पर आप सभी को काम करना है। उन्होंने दिव्यांगों के बीच आठ ट्राई साइकिल, पांच व्हील चेयर, दो वैशाखी, दो सेंसर स्टिक का वितरण किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पात्र वृद्ध,विधवा, दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक संख्या में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से आच्छादित करें। फिर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर द्वारा बताया गया कि बक्सर जिला के सभी प्रखंडों में न्क्प्क् कार्ड हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि शिविर का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। बुनियाद केन्द्र में जाने वाले रास्ते में पीएचसी का गैरेज मौजूद था, जिसका उपयोग नहीं हो रहा था। उसे हटाने की खबर को कईबार केशव टाइम्स ने प्रकाशित किया था। डीएम ने पत्रकारों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि अब दिव्यागजनों की परेशानी दूर हो गई है।