ठंड की दस्तक से बाजार में सजने लगी गर्म कपड़े की दुकानें
सुबह और शाम में अब ठंड का अहसास होने लगा है। इस वजह से गर्म कपड़ों की जरूरत खासकर बच्चों व बुजुर्गों को महसूस होने लगी है। पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया। ठंड की दस्तक आते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी और खरीदार भी अपने मन मुताबिक खरीदारी तेज कर दिए है। जैसे-जैसे तापमान गिरेगा वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों की मांग भी बढ़ेगी। लग्न व ठंड को लेकर धीरे-धीरे मंडियों की रौनक बढ़ने लगी है। शहर के गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड सहित अन्य कई मंडियों में भी अधिकतर छोटी-बड़ी दुकानें गर्म कपड़ों के सेल में जुट गयी है।
केटी न्यूज/डुमरांव
सुबह और शाम में अब ठंड का अहसास होने लगा है। इस वजह से गर्म कपड़ों की जरूरत खासकर बच्चों व बुजुर्गों को महसूस होने लगी है। पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया। ठंड की दस्तक आते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी और खरीदार भी अपने मन मुताबिक खरीदारी तेज कर दिए है। जैसे-जैसे तापमान गिरेगा वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों की मांग भी बढ़ेगी। लग्न व ठंड को लेकर धीरे-धीरे मंडियों की रौनक बढ़ने लगी है। शहर के गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड सहित अन्य कई मंडियों में भी अधिकतर छोटी-बड़ी दुकानें गर्म कपड़ों के सेल में जुट गयी है।

फुटपाथी दुकानों में भी अधिकतर गर्म कपड़े दिखाई दे रहे है। नामी-गिरामी ब्रांडों के शो रूमों में भी ऊनी कोर्ट, जैकेट, स्वेटर, कंबल आदि मंगाये गये है। इधर लग्न को लेकर कपड़ो के बाजार में भीड़ बढ़ी है। व्यवसायी अविनाश सिंह, सुरेश गुप्ता, अमरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, इनर, मफलर आदि की मांग बढ़ गयी है। नन्हें बच्चों के गर्म कपड़े की बिक्री में तेजी आयी है। दुकानों पर कुछ लोग फुल स्वेटर व टोपी तो कोई मफलर एवं ऊनी चादर की मांग कर रहे थे। जैकेट, कोट, बंडी की भी खरीदारी हो रही है। ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे अमरजीत सिंह व राजेश कुमार ने बताया कि अभी दुकानों पर भीड़ कम है। अभी खरीदारी करने पर अपनी पसंद व अच्छी गुणवत्ता वाला कपड़ा मिल जाएगा। भीड़ में खरीदाने पर दिक्कत हो सकती है। अच्छा समान बिक जाने पर बाद में नहीं मिल पाता है।
-- इन चीजों की हो रही खरीदारी
इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता दीपक कुमार, राजकुमार ने बताया कि अभी गुलाब ठंड का असर है। अभी ज्यादा ग्राहक पानी गरम करने के लिए इमरशन रॉड खरीद रहे हैं। कुछ लोग कमरों को गर्म करने के लिए ब्लोवर, रूम हिटर की खरीदारी कर रहे हैं। गीजर की भी बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए ठंड से बचाव से संबंधित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक समानों का आर्डर दिया गया है। एक- दो दिनों में दुकान पर पहुंच जायेगा।
-- माल स्टॉक कर रहे कारोबारी
ऊनी कपड़ा के व्यवसायी अविनाश सिंह व अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड में बिकने वाले जैकेट, स्वेटर, मफलर, शॉल, टोपी आदि बाहर से मंगा लिए हैं। अभी कुछ और आइटम आनेवाला है। दुकान पर कुछ लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा। बच्चों के कपड़ों की बिक्री ज्यादा होती है।
