जाको राखों साईयां मार सकें न कोय...डुमरांव में युवती के उपर से गुजर गई मालगाड़ी, सुरक्षित देख दांतों तले अंगुली दबा लिए लोग
जाको राखे साईंयां मार सके न कोय..., यह कहावत मंगलवार को डुमरांव में चरितार्थ हो गई। हुआ यूं कि एक युवती के उपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई। इस दौरान वह ट्रैक के बीच लेटी रही और जैसे ही मालगाड़ी उसके उपर से गुजरी वह उठ खड़ी हुई तथा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

केटी न्यूज/डुमरांव
जाको राखे साईंयां मार सके न कोय..., यह कहावत मंगलवार को डुमरांव में चरितार्थ हो गई। हुआ यूं कि एक युवती के उपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई। इस दौरान वह ट्रैक के बीच लेटी रही और जैसे ही मालगाड़ी उसके उपर से गुजरी वह उठ खड़ी हुई तथा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
यह लोमहर्षक घटना डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रांसिंग के पास सुबह करीब 9.30 बजे की है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने इस घटना का एक वीडियो भी बना लिया। करीब पांच सेकेण्ड के इस वीडियो में देखा जा रहा है कि युवती पटरी के बीच लेटी है तथा उसके उपर से मालगाड़ी गुजर रही है। जैसे ही गाड़ी गुजरी कुछ लोग उसे बचाने के लिए उसके तरफ लपके, तबतक युवती खुद उठकर खड़ी हो गई।
हालांकि युवती के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। वैसे बताया जा रहा है कि वह डुमरांव में ही कही शिक्षिका है तथा स्कूल जाने के दौरान वह बंद क्रासिंग को पार कर रही थी, इसी दौरान उस टैªक से मालगाड़ी गुजरने लगी तथा हड़बड़ाहट में युवती को कुछ और न सूझा तथा वह टैªक के बीच में ही लेट गई। बहरहाल इस घटन के बाद लोग कह उठे कि जाको राखे साईंयां मार सकें न कोय...।