गोकुल जलाशय के किनारे मिली अज्ञात युवती की लाश, क्षेत्र में सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका तेज
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट पुल से करीब 500 मीटर पश्चिम स्थित गोकुल जलाशय के तट पर मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक युवती का शव पड़ा देखा। रोज की तरह सुबह शौच के लिए निकले गायघाट गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर जब पानी के किनारे पड़े शव पर पड़ी, तो देखते ही देखते पूरा इलाका दहशत और सन्नाटे में डूब गया। महज कुछ ही मिनटों में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटने लगे।
-- दो से चार दिन पुराना बताया जा रहा शव, पहचान मुश्किल, पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट पुल से करीब 500 मीटर पश्चिम स्थित गोकुल जलाशय के तट पर मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक युवती का शव पड़ा देखा। रोज की तरह सुबह शौच के लिए निकले गायघाट गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर जब पानी के किनारे पड़े शव पर पड़ी, तो देखते ही देखते पूरा इलाका दहशत और सन्नाटे में डूब गया। महज कुछ ही मिनटों में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटने लगे।

सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षित किया और शव के आसपास के इलाके को फॉरेंसिक जांच के लिए संरक्षित कर लिया। प्रारंभिक निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच है। शव दो से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिसके कारण पहचान करना बेहद कठिन हो गया है।
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह ही गुप्त स्रोतों से सूचना मिली थी कि जलाशय के पास एक महिला का शव देखा गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने यह भी बताया कि शव पर किसी बड़े घाव या गंभीर चोट के स्पष्ट निशान प्रारंभिक तौर पर नहीं मिले हैं, जिससे मौत का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

उधर, ग्रामीणों के बीच यह चर्चा तेज है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को गोकुल जलाशय के किनारे फेंक दिया गया होगा, ताकि पहचान न हो सके। हालांकि पुलिस ने किसी भी आशंका की पुष्टि से अभी इनकार किया है और पूरे केस को हत्या, दुर्घटना तथा अन्य आपराधिक संभावनाओं के विभिन्न कोणों से खंगाल रही है। पुलिस ने आसपास के गांवों में गुमशुदगी की ताज़ा सूचनाएं भी मंगाई हैं, ताकि मृतका की पहचान की जा सके।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग यह जानने को बेचौन हैं कि आखिर युवती की मौत का रहस्य क्या है।
