केसठ बस स्टैंड के पास सड़क हादसा में 50 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
प्रखंड के केसठ बस स्टैंड के पास मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 50 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि घायल बुजुर्ग अपने किसी निजी कार्य से केसठ आए थे और काम निपटाकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड के केसठ बस स्टैंड के पास मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 50 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि घायल बुजुर्ग अपने किसी निजी कार्य से केसठ आए थे और काम निपटाकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े बुजुर्ग को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की। वहां मौजूद युवकों ने तुरंत उन्हें एंबुलेश से केसठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। घायल की पहचान नोखपुर गांव निवासी भोला सिंह लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य किया, जिससे समय पर उपचार मिल सका।
