मां डुमरेजनी सेवा समिति 13 मार्च को आयोजित करेगी होली मिलन सामारोह, शामिल होंगे कई कलाकार
मां डुमरेजनी सेवा समिति 13 मार्च को नगर के टिचर टेªनिंग स्कूल के पास होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही है। इस आयोजन में सैकड़ो गणमान्य शामिल के साथ भोजपुरी के कई स्टार कलाकार शामिल होंगे।

केटी न्यूज/डुमरांव
मां डुमरेजनी सेवा समिति 13 मार्च को नगर के टिचर टेªनिंग स्कूल के पास होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही है। इस आयोजन में सैकड़ो गणमान्य शामिल के साथ भोजपुरी के कई स्टार कलाकार शामिल होंगे।
आयोजन समिति के बब्लू राय, नमरी राय व टुन्ना सिंह ने बताया कि यह आयोजन 13 मार्च को शाम में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्टेज स्टार गोलू राजा, भोजपुरी के अभिनेता सह गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, गायक सन्नी पांडेय व गायिका अदिति राज शिरकत करेंगी। बब्लू ने बताया कि आयोजन की तैयारी तेजी से चल रही है। यह आयोजन काफी भव्य तरीके से मनाया जाएगा।