डुमरांव स्टेशन के समीप पटरी से उतरी मालगाड़ी हावड़ा-दिल्ली डाउन लाइन ठप, सड़क परिचालन भी हुआ ठप

डुमरांव स्टेशन के समीप पटरी से उतरी मालगाड़ी हावड़ा-दिल्ली डाउन लाइन ठप, सड़क परिचालन भी हुआ ठप

_ पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर पटरी से उतरी तीन बोगियां

केटी न्यूज/ डुमरांव

इस वक्त डुमराव से एक बड़ी खबर आ रही है। डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। जिससे डाउन लाइन में रेल परिचालन तथा सड़क परिचालन दोनों ठप हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार ने तत्काल इसकी सूचना दानापुर डीआरएम ऑफिस को दी। सूचना मिलते ही दानापुर से रेलवे तकनीशियनो की टीम निकल चुकी है। वहीं स्थानीय रेल प्रशासन की स्थिति से निपटने में मुस्तैदी से लगा है। रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के पटरी होने से डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर दोपहर 12:00 बजे से ही परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। जिस कारण रेल यात्रियों के साथ ही सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की मुश्किलें भी बढ़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी कोलकाता की तरफ जा रही थी। पश्चिमी गुमटी से थोड़ा पहले मेन लाइन से लूप लाइन में आने के दौरान माल गाड़ी का बोगी नंबर एक्स 98413, एक्स 99228 पूरी तरह से जबकि बोगी नंबर एक्स 019058 आंशिक रूप से पटरी से उतर गया। इस दौरान तेज आवाज होने से आस पास में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। माजरा समझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। राहत की बात यह रही कि यह मालगाड़ी थी, यात्री ट्रेन होती तो जान माल की भी भारी क्षति हो सकती थी। समाचार लिखे जाने तक रेलवे कर्मी तथा सुरक्षा बल मौके पर मौजूद थे। जबकि डुमरांव से पुराना भोजपुर के बीच सड़क परिवहन ठप है। उम्मीद जताई जा रही है कि डिरेल हुई पटरियों को हटाने में पूरे दिन लग सकता है।