मानवता हुई शर्मसार, घर में पानी गिराने से नाराज सौतेली मां ने गला दबा की थी मासूम की हत्या
- इस लोमहर्षक घटना की दूसरे दिन भी होते रही चर्चाएं
- साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाने के बाद बोरे में छिपाने का किया प्रयास
- चचेरे दादा ने दर्ज कराया एफआईआर, पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर में जिस मासूम की उसकी सौतेली मां ने गला दबा हत्या की है, उसका कसूर मात्र इतना था कि उससे गलती से घर में पानी गिर गया था। इसी बात से नाराज सौतेली मां ने पहले गला दबा उसकी हत्या कर दी और बाद में साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जला उसे बोरे में डाल अंधेरे कमरे में पलंग के नीचे फेंक दी थी, ताकी किसी की नजर न पड़े और मौका मिलते ही शव को ठिकाने लगा सके, लेकिन परिजनों व पड़ोसियों की सूझ बुझ से उसकी तरकीब काम नहीं आई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। वही, शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में मृतक आंचल के चेचेरे दादा किस्मत गोंड ने नया भोजपुर थाने में उसकी सौतेली मां सीमा देवी के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने व साक्ष्य छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस उसे जेल भेज चुकी है।
सौतेली मां को रास नहीं आ रहा था आंचल का नटखट स्वभाव
आंचल की बड़ी बहन के हवाले से उसके चचेरे चाचा कल्लू गांेड ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर पढ़कर आई थी। दोनों बहन घर में खेल रही थी, इसी दौरान चुलबुली स्वभाव की आंचल खेलने के दौरान घर में पानी गिरा दी। इधर उसकी सौतेली मां अक्सर उसके इस स्वभाव से उससे नाराज रहती थी।
घर में पानी गिरता देख वह आग बबूला हो उठी तथा आंचल को पकड़ जोर से उसका गला दबा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह रिया को घर से बाहर खेलने के लिए भेज दी तथा साक्ष्य मिटाने के लिए घर को अंदर से बंद कर शव को जलाने का प्रयास की। इस प्रयास में लगभग 70 से 80 प्रतिशत तक शव जल गया था, लेकिन विलंब होता देख वह अधजले शव को प्लास्टिक के एक बोरे में डाल उसे अंधेरे वाले कमरे में पलंग के नीचे छिपा दी थी तथा घरवालों व अपने पति को फोन कर यह बताई कि आंचल कही गायब हो गई है।
लापता होने की सूचना पर खोजबीन कर रहे थे परिजन व ग्रामीण
सीमा की बातों को सच मान उसके पट्टीदार तथा अन्य ग्रामीण उक्त मासूम की खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी दौरान उसकी दादी तथा चचेरे चाचा कल्लू को सीमा पर शक हुआ तथा दोनों उसके घर के कमरो की तलाशी लेने लगे। इस दौरान पलंग के नीचे बोरे में छिपाकर रखा गया उसका अधजला शव मिला। तब जाकर मामले से पर्दा उठा।
कोरोना की भेंट चढ़ गई थी मां, गाजियाबाद में दिहाड़ी करता है पिता
परिजनों ने बताया कि आंचल के पिता पप्पू की पहली शादी करीब एक दशक पूर्व रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के डिहरी चकपुरवा गांव की अंशु के साथ हुई थी। अंशु से उसे दो बेटिया रिया व आंचल थी। इसी दौरान कोरोनाकाल में तीसरे बच्चें को जन्म देने के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी।
मूक बधिर मां की सेवा व मासूम बच्चों की परिवरिश के लिए पप्पू ने मार्च 2024 में यूपी के बलिया जिले के कोटवा नारायणपुर की सीमा के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन सीमा उसकी वृद्धा मां व मासूम बच्चों की सेवा के बदले ऐसी टीस दे गई है, जो जीवनभर उसे कचोटते रहेगी। पप्पू फिलहाल दिल्ली एनसीआर में शामिल यूपी के गाजियाबाद में रेलवे के कंस्ट्रंक्शन डिपार्टमेंट में दिहाड़ी करता है। मोबाईल पर केशव टाइम्स संवाददाता से बातचीत करते हुए पप्पू रोते हुए बताया जब वह दोपहर में फोन किया था तो सीमा बोली थी कि बच्चियां सो रही है। उसे क्या पता की वह मेरी बेटी की हत्या कर देगी। घटना की जानकारी के बाद वह गाजियाबाद से चल चुका है।
कहते है डीएसपी
घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले आरोपिता को महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। मृतका के चचेरे दादा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपिता को जेल भेज मामले की पड़ताल की जा रही है। घटना काफी विभत्स है तथा आरोपिता को सजा दिलवाने के लिए पुलिस बारीकी से अनुसंधान करेगी। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी