लंबे समय से अनुपस्थित व दूसरे के नाम नौकरी करने वाले शिक्षकों पर 15 दिन में करें कार्रवाई - डीएम

शिक्षा विभाग में कई शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी अपने प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करवाए है। कई लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे है जिले में एक ही नाम के दो शिक्षक भी है, जिनमें एक ने काउंसलिग करा ली है तो दूसरा अनुपस्थित है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए डीएम ने पूर्व में निर्देश दिए थे।

लंबे समय से अनुपस्थित व दूसरे के नाम नौकरी करने वाले शिक्षकों पर 15 दिन में करें कार्रवाई - डीएम

- डीएम ने की लंबे समय से अनुपस्थित व दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की समीक्षा 

- अनुपस्थित शिक्षकों की संपूर्ण जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

शिक्षा विभाग में कई शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी अपने प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करवाए है। कई लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे है जिले में एक ही नाम के दो शिक्षक भी है, जिनमें एक ने काउंसलिग करा ली है तो दूसरा अनुपस्थित है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए डीएम ने पूर्व में निर्देश दिए थे। 

गुरूवार को उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के साथ बैठक कर ऐसे संदिग्ध शिक्षकों की जांच कर तथा दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की डीएम ने समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 दिन के अंदर सभी संबंधित नियोजन इकाई वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई करें तथा सचिव कारवाई से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन दें।

डीएम ने एक ही प्रमाण पत्र पर दो शिक्षकों के नियोजन के संबंध में जो शिक्षक पूर्व के जांच में अनुपस्थित पाए गए है, उनकी संपूर्ण जांच करते हुए अग्रेत्तर करवाई करने का निर्देश दिया। वही, डीएम ने अनधिकृत रूप से लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई के सचिव को अपने स्तर से जांच करते हुए चयनमुक्त करने के लिए नियमानुसार कारवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे डीएम ने अन्य प्रकार के नियोजित शिक्षकों पर कारवाई से सम्बन्धित प्रतिवेदन अगली बैठक में शामिल करने को कहा।

उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकांत राय, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, नियोजन इकाई के सचिव जैसे प्रखंड विकास पदाधिकारी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से), कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय व पंचायत सचिव उपस्थित थे।