मोस्ट वांटेड मुन्ना मियां के खिलाफ 50 हजार इनाम का एसपी ने भेजा प्रस्ताव

मोस्ट वांटेड मुन्ना मियां के खिलाफ 50 हजार इनाम का एसपी ने भेजा प्रस्ताव

हत्या सहित अन्य मामलों में पुलिस को मुन्ना की तलाश पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे की भी की है हत्या

केटी न्यूज/आरा

मोस्ट वांटेड मुन्ना मियां के खिलाफ 50 हजार इनाम का एसपी ने भेजा प्रस्ताव है। जिसके बाद जिले के अन्य फरारी अपराधियों में हडकंप मच गया।  मुन्ना के पिता नईम भी जिले के कुख्यात अपराधी रह चुका है। उस पर भी पुलिस ने 50 हजार का ईनाम रखा था। बाद में उसने 2019 में सरेंडर कर दिया था। ज्ञात हो कि भोजपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। एसपी प्रमोद कुमार की ओर इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। उसके खिलाफ पूर्व से ही भोजपुर पुलिस की ओर से भी इनाम रखा गया था।

कुख्यात मुन्ना मियां नगर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी जेल में बंद नइम मियां का पुत्र है। उसका नाम टॉप टेन अपराधियों की सूची में पांचवें नंबर पर है। उसके खिलाफ नगर थाने में हत्या सहित करीब सात से आठ मामले दर्ज हैं। उसकी गिनती सुपारी किलर में होती है। पिछले साल नगर थाना क्षेत्र माह में नवंबर को पूर्व वार्ड के पुत्र और जून माह में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की हत्या में उसका नाम आया था। दोनों मामलों में उस पर सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप लगा है। इस साल भी उसपर अपने पिता के इशारे पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है। इन तीनों मामलों में वह फरार चल रहा है। एसपी ने बताया कि मुन्ना मियां के खिलाफ मुख्यालय को 50 हजार इनाम रखने का प्रस्ताव भेजा गया है।