बालू लेकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
चालक का शहर के बाबू बाजार स्थित अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/आरा
कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने बालू लेकर लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। गोली चालक के दाहिने हाथ की अंगुली को चीरते हुए दाहिने जबड़े में जा लगी है। उससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जन चक गांव निवासी हीरामन राय का 22 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार है।
हालांकि गोली मारे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जख्मी चालक के भाई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात वह बाइक से नारायणपुर गांव गया था। वहां से दो अन्य चालकों के साथ बालू लेने ट्रैक्टर लेकर जमालपुर घाट चला गया। बालू लेने के बाद तीनों चालक अपना-अपना ट्रैक्टर लेकर नारायणपुर गांव पहुंचे। वहां तीनों खाना खा रहे थे।
उसका भाई खाना खाकर उठा। तभी बाइक सवार कुछ अपराधी आ धमके और उसके भाई को काफी नजदीक से गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। उसके बाद साथी ट्रैक्टर चालकों द्वारा फोन कर घटना की सूचना उसे दी गई। सूचना पाकर वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि उसका भाई रविन्द्र कुमार खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिरा पड़ा है।
तब वह उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। चालक के भाई जीतेन्द्र कुमार द्वारा अपने की भाई के गांव में किसी से विवाद या दुश्मनी होने से इनकार किया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बने ट्रक और ट्रैक्टर चालक, आये दिन हो रहे गोलियों के शिकार
कोईलवर इलाके खासकर आरा-छपरा फोरलेन सहित बालू घाट की ओर जाने वाले अन्य रास्ते अपराधियों के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है। इन रास्तों पर ट्रक और ट्रैक्टर चालक अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे हैं। आये दिन इन रास्तों पर चालकों से लूटपाट और विरोध करने पर गोली मारे जाने जैसी घटनाएं हो रही है।
अभी पिछले आठ अप्रैल को ही कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव के समीप नारायणपुर घाट से बालू लेकर लौट रहे ट्रक चालक को गोली मारी गई थी। उससे पहले 23 फरवरी की रात भी आरा-छपरा फोरलेन पर चनपुरा गांव के समीप अपराधियों द्वारा कई ट्रक चालकों से लूटपाट की गयी थी। तब आनाकानी करने पर एक खलासी को सीने में गोली मार दी गयी थी।
उसके कुछ दिन बाद भी सारण जिले के डोरीगंज निवासी स्व रामानंद यादव का पुत्र सुनील यादव को भी गोली मार दी गयी थी। उसके बावजूद पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में इस रास्ते से आने जाने वाले चालकों में भय बना रहता है।