बाइक सवार युवकों ने पिकप चालक को मारी गोली, जांच में जूटी पुलिस

सोमवार की दोपहर बाइक सवार युवकों व पिकप चालक के बीच साइड़ लेने को लेकर नोकझोक हो गई। जिसके कुछ देर बाद युवकों ने अचानक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी कर दी।

बाइक सवार युवकों ने पिकप चालक को मारी गोली, जांच में जूटी पुलिस

केटी न्यूज/आरा

सोमवार की दोपहर बाइक सवार युवकों व पिकप चालक के बीच साइड़ लेने को लेकर नोकझोक हो गई। जिसके कुछ देर बाद युवकों ने अचानक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी कर दी। जिसमें युवक को गोली गर्दन के पिछले हिस्से में लगी। जिसमें वह घायल हो गया। घटना भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसनबजार इलाके में हुई। घायल की पहचान विक्रमगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरिया मठिया निवासी पिकअप चालक कमलेश सिंह 35 वर्ष के रूप में हुई है।

घालय अवस्था में उन्हें पीरो अनुमंडलीय अस्पातल ले जाया गया। जहां से कमलेश सिंह को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीरो एसडीपीओ सह एएसपी केके सिंह ने बताया कि घायल की हानत खतरे से बाहर है। साइड़ लेने को लेकर बाइक सवार युवकों व पिकअप चालक के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद हसनबजार पेट्रोलपंप के समीप बाइक सवार युवकों ने पिकअप चालक पर गोली चला दी। जिसमें वह घायल हो गया। आरोपियों की पहचान की जा रही है।