कोरानसराय में योगी मॉडल दो मंजिला मकान पर चला बुलडोजर, सीओ व थानाध्यक्ष रहे मौजूद

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब अंचल प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को स्थानीय अंचल के कोरानसराय में प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से चिन्हित अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला तोड़ दिया। प्रशासनिक कार्रवाई की जद में एक दो मंजिला मकान भी आया,

कोरानसराय में योगी मॉडल दो मंजिला मकान पर चला बुलडोजर, सीओ व थानाध्यक्ष रहे मौजूद

- कोरानसराय में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, हटाया गया अवैध कब्जा

- वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए थे 22 लोग, नोटिश के बाद भी नहीं हटाया था अवैध निर्माण

केटी न्यूज/डुमरांव

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब अंचल प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को स्थानीय अंचल के कोरानसराय में प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से चिन्हित अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला तोड़ दिया। प्रशासनिक कार्रवाई की जद में एक दो मंजिला मकान भी आया, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय चौक से मठिला रोड में नहर पुल के बीच जिला परिषद की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया था। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत अंचल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक से की थी। 

इसी के आलोक मंे डुमरांव सीओ शमन प्रकाश ने पूर्व में उक्त जमीन की पैमाईश करवाई थी, जिसमें 22 लोगों को जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने का दोषी पाया गया था। अंचल प्रशासन ने सभी को नोटिश दे रविवार तक अवैध निर्माण को खुद से हटाने की मोहलत दी थी, बावजूद अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के इस फरमान पर ध्यान नहीं दिया  था। जिसके बाद सोमवार को डुमरांव अंचल के आरओ कुमार दिनेश व कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे तथा चिन्हित अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला उसे ध्वस्त किया। 

सरकारी जमीन पर बना लिया था दो मंजिला मकान

कोरानसराय में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का खेल वर्षों पुराना है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मठिला रोड निवासी बिंदेश्वरी साहू ने सरकारी जमीन पर दो मंजिला इमारत खड़ा कर लिया था। वह आगे दुकान का संचालन करता था जबकि पिछे रहने के लिए घर बनाया गया था। वह, प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक छोटा मंदिर भी बना रखा था, लेकिन इस बार वह अंचल प्रशासन की कार्रवाई की जद में आ गया।

अंचल प्रशासन ने उसकी एक न सुनी तथा उसके अवैध निर्माण को देखते ही देखते तोड़ डाला। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि वर्षों से इस जगह पर बिंदेश्वरी साहू मकान बनाकर रहता था। इस दौरान कई सीओ भी आए, लेकिन किसी ने उसके अवैध निर्माण को तोड़ने की जहमत नहीं उठाई थी। यही कारण है कि उसका दो मंजिला मकान धराशायी होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

कहते है सीओ

पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिश दिया गया था। शनिवार को माइकिंग भी कराई गई थी। बावजूद किसी ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद मजबूर हो प्रशासन को दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ी। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी प्रशासन का अभियान जारी रहेगा। किसी को भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। - शमन प्रकाश, सीओ, डुमरांव