मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह अमीन सर्वे के मामले में हुई बहस,फैसला सुरक्षित

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह अमीन सर्वे के मामले में हुई बहस,फैसला सुरक्षित

केटी न्यूज/ वाराणसी/ मथुरा 

मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह अमीन सर्वे के मामले में मथुरा के कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें मंदिर पक्ष और शाही मस्जिद दोनो पक्षों के बीच न्यायालय में अपने _ अपने पक्ष में बहस की गई। जिसके के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा दिया।मंगलवार यानी 25 अप्रैल को अदालत साबुत के आधार पर फैसला सुना सकती है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान शाही ईदगाह पक्ष के वकील के द्वारा कोर्ट में एडीजे और अन्य अदालतों की नजीर की पेश किया गया। व

हीं हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। हिंदू पक्ष ने मामले की मेंटेबिलिटी से पहले जमीन के मालिकाना हक को जानने के लिए सर्वे कराने की वकालत किया गया। हिंदू पक्ष ने मांग रखी कि सर्वे कराये जाने से जमीन की वास्तविक भौगोलिक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसलिए जमीन का सर्वे अमीन से कराया जाए। इस मामले में सिविल जज, सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक की अदालत फैसला सुनाएगी।