बक्सर में तीन घंटा चला ऑपरेशन नशामुक्त हेरोइन बेच रहा तस्कर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

बक्सर में तीन घंटा चला ऑपरेशन नशामुक्त हेरोइन बेच रहा तस्कर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

- नगर थाना ने गुप्त सूचना पर बरामद की 20 पुडिया हेरोइन

- जिले को अपराध मुक्त के साथ नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य प्रतिदिन चलेगा सर्च ऑपरेशन: एसपी

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर पुलिस को सोमवार की सुबह शांति नगर इलाके से हेरोइन तस्कर को दबोच लिया। जिसके बाद माल भी बरामद हुई। नगर थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार ने बताया कि शहर में छोटी-छोटी चोरी व नशेडियों की संख्या बढ़ गई। जिसके आलोक में बक्सर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। उसी दौरान खबर मिली कि शांति नगर इलाके में एक युवक हेरोइन बेच रहा है। जिसके बाद वहां टीम गई।

छापेमारी की गई तो पता चला कि पुराना हेरोइन तस्कर रवि शाह का घर है। उसके बारे पता में पता चला कि वह अभी मुहल्ले में निकला। उसे पकड़ा गया तो उसके पास से 20 पुडिया हेरोइन बरामद हुई।

रवि पहले भी हेरोइन तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि अपराध के साथ जिले को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य है। जिसको लेकर प्रतिदिन पुराने व नए तस्करों के गतिविधी पता लगाकर छापेमारी की जाएगी। इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।