पिता पुत्र निकले राजपुर में डेढ़ लाख की लूट के मास्टरमाइंड, एसपी ने किया उद्भेदन

राजपुर के हेठुआ गांव के पास सोमवार की शाम बिजौली के राजकुमार गुप्ता नामक व्यक्ति से हुई 1.5 लाख रूपए की लूट का मास्टरमाइंड पिता पुत्र निकले है। सभी रोहतास के रहने वाले है। एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक घंटे के अंदर इस लूट कांड का उद्भेदन करते हुए चार लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए 50 हजार रूपए, एक कट्टा, छह कारतूस तथा दो अपाची बाइक बरामद किया गया है।

पिता पुत्र निकले राजपुर में डेढ़ लाख की लूट के मास्टरमाइंड, एसपी ने किया उद्भेदन

- मात्र एक घंट में चार लूटेरे गिरफ्तार, हथियार, नगदी, बाइक व मोबाईल बरामद

- रोहतास जिले के रहने वाले थे सभी अपराधी, बैंक से रेंकी के बाद दिए थे घटना को अंजाम

केटी न्यूज/बक्सर

राजपुर के हेठुआ गांव के पास सोमवार की शाम बिजौली के राजकुमार गुप्ता नामक व्यक्ति से हुई 1.5 लाख रूपए की लूट का मास्टरमाइंड पिता पुत्र निकले है। सभी रोहतास के रहने वाले है। एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक घंटे के अंदर इस लूट कांड का उद्भेदन करते हुए चार लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए 50 हजार रूपए, एक कट्टा, छह कारतूस तथा दो अपाची बाइक बरामद किया गया है।

जबकि इनका मास्टरमाइंड पुलिस को चकमा दे फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के ददन चौधरी का पुत्र रितेश चौधरी, किसुनीपुर के अरूण कुमार सिन्हा का पुत्र आलोक कुमार सिन्हा उर्फ प्रितम, नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के बिपीन चौधरी का पुत्र सहवाग कुमार तथा डालमियानगर के श्याम कुमार यादव का पुत्र रवि कुमार शामिल है। चारों आपस में दोस्त है।

जबकि इनका मास्टरमाइंड रितेश का पिता ददन चौधरी है। उसका अपराधिक इतिहास रहा है तथा वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने पुत्र तथा उसके दोस्तों के साथ सोमवार को राजपुर पहुंचा था। जहां सरेंजा में रूक सभी ने बैंक से मोटी रकम निकालने वाले को लूटने की योजना बनाई तथा एक लूटेरा को सरेंजा स्थित एसबीआई की शाखा में भेज सभी बाहर उसके सिंगनल देने का इंतजार कर रहे थे।

बैंक से रेंकी के बाद दिए घटना को अंजाम

एसपी ने बताया कि लूटरों ने पहले अपने एक साथी को सरेंजा एसबीआई में रेंकी करने को भेजा था कि कौन मोटी रकम निकाल रहा है। उक्त लूटेरे ने राजकुमार को मोटी रकम निकालते देखा तो बैंक से ही उसका पीछा करने लगा तथा अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दी। सभी ने मिलकर हेठुआ गांव के पास एक सुनसान स्थान पर उसे रोक कट्टे के बल रूपए छिन तथा उसका मोबाईल फोन छिन लिए।

लेकिन गलती से वे राजपुर जाने वाले रास्ते से ही भागने लगे। इधर पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व एसपी मनीष कुमार को दे दिया। एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए राजपुर के मदन साह के घर के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान दो अपाची बाइक पर सवार लूटेरे उधर आते दिखाई दिए।

पुलिस को देखते ही वे गाड़ी घुमा भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया तो तो वे अपनी बाइक छोड़ पैदल ही भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दो को पकड़ लिया, वही दो अन्य अपराधी ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए। जबकि उनका मास्टरमाइंड ददन एक लाख रूपया लेकर भागने में सफल रहा। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर डीएसपी धीरज के अलावे राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, राजपुर थाने के दरोगा भगवान राय, एएसआई अनिल कुमार, अतुल कुमार तथा राजपुर थाने की पुलिस टीम शामिल रही।