बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान के आड़ में मादक पदार्थ व शराब की तस्करी, डीएसपी ने किया भंडाफोड़

डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना पर चौगाईं गांव स्थित एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर छापेमारी कर लाखों रूपए मूल्य की हेरोईन व शराब बरामद की है। इस मामले में डीएसपी ने दुकान संचालक को हिरासत में ले पूछताछ कर तस्करी के पूरे खेल तथा इसमें शामिल अन्य तस्करों की पहचान का प्रयास कर रहे है। दुकान के बाहर लगे गिट्टी के ढेर में ही हेरोईन व शराब की खेप छिपाई गई थी, जहा से डीएसपी ने गुप्त सूचना पर करीब 60 पुड़िया हेरोईन के साथ शराब भी बरामद किए है।

बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान के आड़ में मादक पदार्थ व शराब की तस्करी, डीएसपी ने किया भंडाफोड़

- चौगाईं स्थित दुकान के बाहर गिट्टी के ढेर से लाखों रूपए मूल्य के हेरोईन व शराब बरामद, एक हिरासत में

- गुप्त सूचना पर डीएसपी ने की छापेमारी, हिरासत में लिए गए तस्कर से पूछताछ कर रही है पुलिस टीम

- गिट्टी के ढेर में छिपा कर रखा गया था मॉदक पदार्थ व शराब

केटी न्यूज/चौगाईं

डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना पर चौगाईं गांव स्थित एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर छापेमारी कर लाखों रूपए मूल्य की हेरोईन व शराब बरामद की है। इस मामले में डीएसपी ने दुकान संचालक को हिरासत में ले पूछताछ कर तस्करी के पूरे खेल तथा इसमें शामिल अन्य तस्करों की पहचान का प्रयास कर रहे है। दुकान के बाहर लगे गिट्टी के ढेर में ही हेरोईन व शराब की खेप छिपाई गई थी,

जहा से डीएसपी ने गुप्त सूचना पर करीब 60 पुड़िया हेरोईन के साथ शराब भी बरामद किए है। बरामद हेरोईन का मूल्य करीब डेढ़ लाख रूपया बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चौगाईं में बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान की आड़ में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर डीएसपी खुद पुलिस टीम के साथ पहले दुकान के आस पास रेकी कर इसकी पुष्टि किए।

इस दौरान उन्होंने दूर से दुकानदार को गिट्टी के ढेर से कुछ निकाल कई लोगों को देते देखा। इसके बाद डीएसपी ने अचानक दुकान पर धावा बोला तथा गिट्टी के ढेर में छिपाकर रखे गए हेरोईन तथा शराब की खेप को बरामद करने के साथ ही दुकानदार को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि दुकान से 60-62 पुड़िया हेरोईन तथा कुछ शराब की शीशिया बरामद की गई है।

इस मामले मे अभी जांच चल रही है। डीएसपी की माने तो तस्करी के इस खेल में अभी कई लोगों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। वही, इस उद्भेदन के बाद चौगाईं तथा आस पास के इलाके में चर्चा का बाजार तेज हो गया है। जबकि स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है।