रेलवे की संपति चुराने के आरोप में कबाड़ संचालक पिता पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

रेलवे की संपति चुराने के आरोप में कबाड़ संचालक पिता पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

- रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया था चोर, निशानदेही पर डुमरांव के

ठठेरी बाजार से गिरफ्तार हुए कबाड़ संचालक

केटी न्यूज/बक्सर

आरपीएफ ने रेलवे की संपति चुराते एक चोर तथा उसे खपाने के आरोप में कबाड़ संचालक पिता पुत्र समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 25 किलो कॉपर वायर समेत रेलवे के कई अन्य कीमती सामान मिले है। गिरफ्तार चोर डुमरांव छठिया पोखरा के राधेश्याम चौधरी का

पुत्र उमेश चौधरी जबकि निमेज टोला के कबाड़ संचालक मुन्ना गुप्ता व उसका पुत्र सगुन गुप्ता शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से कॉपर का तार चुराते उमेश को आरपीएफ की टीम ने दबोचा था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह इसके पहले भी तार तथा अन्य उपकरण चुराकर डुमरांव के

ठठेरी बाजार के मुन्ना गुप्ता के कबाड़ दुकान पर बेचा है। जिसके बाद आरपीएफ की टीम उसे लेकर उक्त कबाड़ दुकान में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में कॉपर तार, हेक्सा ब्लेड, पिलास समेत कई अन्य उपकरण बरामद हुए। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने तीनों को

गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया। आरपीएफ बक्सर के निरीक्षक दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रेल पुलिस चोरों पर पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उमेश के स्वीकारोक्ति पर कई अन्य के इसमें शामिल होने की जांच की जा रही है।