ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, 12 पर केस दर्ज
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव व नया भोजपुर ओपी थाने के ग्रामीण इलाके में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें 12 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करने के आरोप में पकड़ा तथा उन पर जुर्माने का साथ नामजद केस दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौंगाई के कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया,
जिसमें नंदन गांव के रविंद्र दुसाध पर 37893 रुपये, नोनियाडेरा गांव के भरत राम पर 3010 रुपये, रोहित कुमार पर 10108 रुपये, बंझुडेरा गांव के हरेंद्र कुमार पर 8953 रुपये व धनेजर यादव पर 42706 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
तो वहीं नया भोजपुर ओपी थाने में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नया भोजपुर के कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया, जिसमें प्रतापसागर गांव के नारायण यादव पर 12667 रुपये, देवंती देवी पर 6534 रुपये, हृदया यादव पर 9138 रुपये, जितेंद्र महतो पर 18893 रुपये, मृत्युंजय कुमार सिंह पर 19389 रुपये, विजय शंकर यादव पर 17763 रुपये तथा नन्हक सिंह पर
19776 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डुमरांव अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।