बोधगया से गिरफ्तार हुआ बंधन बैंक लूट मामले में फरार आरोपी , जेल

बोधगया से गिरफ्तार हुआ बंधन बैंक  लूट मामले में फरार आरोपी , जेल

-20 अप्रैल को नवानगर में दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर हुई थी लूट

-तीन आरोपी जा चुके हैं जेल, गुप्त सूचना पर बोधगया से हुई रोहित की गिरफ्तारी

केटी न्यूज / नावानगर

अनुमंडल क्षेत्र के नवानगर में दिनदहाड़े बंधन बैंक में हथियार का भय दिखाकर हुई दो लाख रुपये लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी को बोधगया स्थित एक रेस्टोरेंट्स गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनदहाड़े बैंक परिसर में घुसकर हुई लूटपाट मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मान कर चल रही है। बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रभारी डीएसपी कुमार वैभव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 अप्रैल को नवानगर स्थित बंधन बैंक में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में नवानगर थाना कांड संख्या 122/22 के तहत प्राथमिकी कराई गई थी। पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गई अनुसंधान में चार अपराधियों का नाम उभरकर आया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा घटना में शामिल तीन अपराधियों को तेलंगाना और बिक्रमगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना के मास्टरमाइंड और दावथ थाना क्षेत्र के भूंडाडीह गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ रामावतार पुत्र ब्रजकिशोर उर्फ लेदर यादव पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। घटना के बाद से ही यह मुंबई में छुपा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बोधगया स्थित एक रेस्टोरेंट में छुपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में नवानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय और डीआईयू प्रभारी मनोरंजन प्रसाद राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अंकित यादव के पिता बृज किशोर उर्फ लेदर यादव को पहले हैं दावत पुलिस लूट में प्रयुक्त होने वाले हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस गिरोह पर नवानगर के साथ ही रोहतास जिले के नोखा में एक तथा बिक्रमगंज में दो बैंको की लूट की गई है