मुरार थाना क्षेत्र के अपहृत किशोरी हरियाणा से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

मुरार थाना क्षेत्र के अपहृत किशोरी हरियाणा से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

केटी न्यूज/चौगाईं

मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव से 29 फरवरी को एक किशोरी घर से पढ़ने के लिए डुमरांव आई थी, लेकिन वापस लौट कर अपने घर नहीं गई। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में भोजपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के नरगदा गांव के रवि कुमार के खिलाफ उक्त किशोरी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से अगवा करने का अरोप लगा पास्को ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों ने बताया था कि किशोरी अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करती है। एफआईआर दर्ज होते ही मामले की जांच में जुटी पुलिस को चार मार्च को आरोपित युवक के मोबाईल सर्विलांस के आधार पर हरियाणा में होने की जानकारी मिली। इसके बाद बिना देर किए स्थानीय थाने की एक पुलिस टीम हरियाणा के लिए रवाना हो

गई। जहां छह मार्च को किशोरी को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ पास्को ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है।