दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी केंद्र पर एक लाख बीस हजार रुपए की लूट

दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी केंद्र पर एक लाख बीस हजार रुपए की लूट

घटनास्थल पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस 

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक सीएसपी केंद्र में शनिवार की।दोपहर घटी घटना

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र पर शनिवार की दोपहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल एक लाख बीस हजार रुपए की लूट कर ली। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है

दिनदहाड़े इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए। उधर घटना की सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि कुमारी एवं  गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी संचालक से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। वही  पुलिस सीएसपी केंद्र एवं आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के वीडियो व फुटेज को खंगाल रही है।

उसके आधार पर अपराधियों की धर पकड़ को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। इधर सीएसपी संचालक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह अपने लड़के को सीएसपी केंद्र पर बैठाकर बैंक जाने के लिए निकले थे। अभी वह रास्ते में ही थे। तभी उन्हें खबर मिली के एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी उनके सीएसपी केंद्र पर आ धमके और उनके बेटे को पहले थप्पड़ जड़ा। उसके बाद हथियार के बल पर उनके सीएसपी केंद्र के काउंटर में रहे एक लाख बीस हजार तीन सौ साठ रुपए लूटकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही वह फौरन वहां पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वही इस लूट की पूरी वारदात सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि तीन हथियारबंद अपराधी मुंह में गमछा बांधे हुए सीएसपी केंद्र पर आए और बाद हथियार के बल पर काउंटर में रखें रुपए लूट कर फरार हो गए।

वही इस मामले में गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन अपराधी सवार थे और हथियार के बल पर एक लाख बीस हजार तीन सौ साठ रूपते की लूट की है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह अपराधी धोबहा ओपी क्षेत्र की और भाग निकले। बता दे की 8 मार्च 2022 को गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीवीगंज बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान अपराधियों द्वारा 13 लख रुपए की लूट की गई थी।