पांच हजार का इनामी और टॉपटेन में शामिल कुख्यात माखन गिरफ्तार
केटी न्यूज/आरा
टॉपटेन और इनामी अपराधियों की धरपकड़ में जुटी भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस पांच हजार के इनामी कुख्यात माखन यादव उर्फ संजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र है। उसे सोमवार की रात आरा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वह भोजपुर के साथ रोहतास पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया था।
उसके खिलाफ भोजपुर और रोहतास जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित करीब दर्जन भर केस दर्ज है। वह अधिकतर मामलों में फरार चल रहा था। उसका नाम भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों की सूची में दसवें स्थान पर था। तरारी में माले नेता झरी पासवान की हत्या के बाद से वह सुर्खियों में आ गया था। एसपी प्रमोद कुमार की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी गयी। उन्होंने बताया कि कुख्यात, टॉप टेन और टॉप बीस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जाती है। उसी क्रम में सोमवार की रात टॉप टेन और पांच हजार का इनामी अपराधी माखन यादव के नगर थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। उसके बाद एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर चिन्हित जगह पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। टीम में नगर थाना और डीआईयू के अफसर व
जवान शामिल थे। बता दें कि टॉपटेन में शामिल खरीब आधे से अधिक अपराधी अबतक गिरफ्तारी हो चुके हैं। पिछले फरवरी माह में भी टॉपटेन और इनामी अंकित पांडेय को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पचास हजार के इनामी किशुन मिश्रा सहित कुछ अन्य टॉप टेन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।