नवविवाहिता की पैसे की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या,परिजन ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

सोमवार की सुबह शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में गला दबाकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव मंटू पासवान की 19 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी है।

नवविवाहिता की पैसे की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या,परिजन ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
Crime

केटी न्यूज़/आरा

सोमवार की सुबह शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के  महुली गांव में गला दबाकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव मंटू पासवान की 19 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी है।वहीं मृतका के परिजन द्वारा पैसे की मांग को लेकर ससुराल वालों पर गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

बताया जा रहा है कि मृतका अपने तीन बहन व एक भाई में बड़ी थी। उसके परिवार में दो बहन खुशी कुमारी,पूजा कुमारी एवं एक भाई शंकर पासवान है। उसकी मां निंता देवी की मौत वर्ष 2015 में बीमारी के कारण हो गई थी। घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका के परिजन द्वारा पैसे की मांग को लेकर ससुराल वालों पर गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मृतका के चचेरे भाई गोपाल पासवान ने बताया कि धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी व उसके चाचा ओम प्रकाश पासवान ने अपनी पुत्री गुड़िया कुमारी की शादी इसी वर्ष 24 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मन पासवान के पुत्र मंटू पासवान से लेनदेन के साथ एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के समय उन्होंने दहेज में एक बाइक भी दिया था पर नगदी रुपए में कुछ काम दिए थे। शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद से ही उसके पति व ससुराल वालों द्वारा नगदी रुपए में मिले कम पैसे की मांग करने लगे और उसे कहने लगे कि जाओ और अपने मायके से मांग कर पैसा ले आओ। जिसको लेकर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था। इसके बाद उसके ससुराल वालों द्वारा कुछ दिन पूर्व उसे अपने मायके भेज दिया गया। जिसके बाद वे लोग उसे ससुराल नहीं भेज रहे थे। लेकिन उसका पति व ससुर उसके मायके गए और कहां की अब हम लोग इसे ठीक से रखेंगे। यह कह कर उसे वापस ससुराल ले आए। 

सोमवार की सुबह उसके ससुर मन पासवान द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि उसकी मौत हो गई है। सूचना पाकर जब वे लोग उसके ससुराल महुली गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसका शव ऑटो में पड़ा है और ससुराल के सभी लोग फरार हैं।इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी तरफ मृतका के चचेरे भाई गोपाल पासवान ने उसके पति मंटू पासवान,ससुर मन पासवान,सास एवं ससुराल के अन्य लोगों पर शादी के समय दहेज में नगदी में मिले कम रुपए की मांग को लेकर उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।