पुलिस के साथ मारपीट व आर्म्स छिनने के आरोप में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायिका हेमा पाण्डेय समेत 17 पर दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर

पुलिस के साथ मारपीट व आर्म्स छिनने के आरोप में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायिका हेमा पाण्डेय समेत 17 पर दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर

केटी न्यूज/आरा

भोजपुरी के सुप्रसिद्ध शादी गारी गायिका हेमा पाण्डेय समेंत उनके परिवार के 17 लोगों पर पुलिस के साथ मारपीट व आर्म्स छिछने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया है। घटना मुफस्सिल थाने धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव में हुई है। धोबहां ओपी की प्रभारी पूजा कुमारी ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि अगरसंडा गांव निवासी सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के बीच फिर से जमीन को लेकर विवाद हो गया है। जिसप पर कुछ भी हो सकता है। सूचना मिलते ही एएसआई परशुराम कुमार और पुलिस बल के साथ अगरसंडा गांव पहुंची। वह सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के घर के पास स्थानीय चौकीदार के साथ घटना के संबंध में पूछताछ कर रही थी। उसी दौरान सुशील पांडेय के घर के पुरुष और महिला सदस्य गाली-गलौज व हाथापाई पर करने लगे।

उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो हेमा पांडेय द्वारा अपने परिजनों को ललकारे जाने लगा। वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी जाने लगी। उसी दौरान हेमा पांडेय और उनके परिजनों की ओर से जानलेवा हमला कर दिया गया। जवान विवेक सिंह का राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया। उसमें उन्हें, सिपाही पिंकी कुमारी एवं विवेक सिंह को चोटें आयी है। बाद में किसी तरह भागकर पुलिस कर्मियों ने जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने हेमा पांडेय, मनीष पांडेय, करीना पांडेय, सविता पांडेय, उनके भाई आकाश पांडेय, पिता सुशील पांडेय, मां पुष्पा देवी, अजीत पांडेय, कंचन पांडेय, अंगद पांडेय, गोविंद पांडेय, राकेश पांडेय, ओमकार पांडेय और श्रीराम पांडेय को नामजद किया गया है। वहीं पांच-दस अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। 

 लालू परिवार को गारी सुना वायरल हुई थी सिंगर बहनें

हेमा पांडेय और उनकी तीनों बहनें भोजपुरी की चर्चित गायिका हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बेटी के जन्मोत्सव में तीनों बहनों द्वारा लालू परिवार को गारी (पारंपरिक गीत) सुनाई गई थी। जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव के दामाद शैलेश को गारी गीत सुना कर तीनों काफी वायरल हुई थी। इससे पूर्व राजद के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी में गारी गित सुनाया था।