लूट और आर्म्स एक्ट कांडों में वांछित टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार

लूट और आर्म्स एक्ट कांडों में वांछित टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार

इंडोसिन बैंक से बाइक लूट सहित कई कांडों में थी अपराधी की तलाश 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर की चांदी थाने की पुलिस द्वारा लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित कई कांडों में वांछित एक कुख्यात अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। वह चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला सनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार उर्फ सुइया है। वह भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। उसे गुरुवार की शाम चांदी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने पुलिस की पूछताछ में इंडोसिन बैंक के स्टाफ से लूट सहित कई अन्य कांडों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है।

एएसपी परिचय कुमार की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर 2022 की शाम इंडोसिन बैंक के स्टाफ आरा ऑफिस से अपने गांव कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां जा रहे थे। तभी चांदी जमीरा रोड में मुर्गी अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर उनकी बाइक लूट ली गयी थी। उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।

टीम उसी समय से अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी थी। तभी गुरुवार की शाम सूचना मिली कि उस लूट कांड में शामिल टॉप टेन अपराधी सरोज कुमार उर्फ सनोज उर्फ सुइया चांदी चौक के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में दारोगा हरिद्वार राम द्वारा थाना और डीआईयू के अफसरों एवं जवानों के साथ छापेमारी कर सनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार उर्फ सुइया को गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सनोज कुमार उर्फ सरोज उर्फ सुइया के खिलाफ पूर्व से चांदी, मुफस्सिल और उदवंतनगर थाने में लूट, चोरी और आर्म्स के पांच मामले दर्ज हैं। उसका एक आपराधिक गिरोह से संबंध होने की जानकारी है। उसकी सत्यता की जांच की जा रही है।