बालू घाट पर हथियार के साथ घूम रहे कुख्यात पांडेय गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की सक्रियता से बालू घाट पर बड़ी वारदात विफल:
कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा बालू घाट से शुक्रवार की शाम पकड़े गए दोनों बदमाशों
आपराधिक वारदात की साजिश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा
अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 61 गोलियां बरामद, पूछताछ के बाद भेजे गए जेल
गिरोह के अन्य सदस्यों और हथियार की बरामदगी को पुलिस टीम कर रही छापेमारी
केटी न्यूज/आरा
आरा। भोजपुर पुलिस द्वारा कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारे स्थित बालू घाट से अवैध खनन गैंग के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बालू घाट पर आपराधिक वारदात की साजिश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा और 61 गोली बरामद की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में उसी थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव निवासी प्रभु बिंद उर्फ पकौड़ी बिंद और जीतेंद्र बिंद शामिल हैं। दोनों का संबंध कुख्यात सत्येंद्र पांडेय गिरोह से बताया जा रहा है।
दोनों का मुख्य धंधा अवैध बालू खनन के लिए रैयतों को डराना-धमकाना है। इनके खिलाफ पूर्व से भी मामले दर्ज हैं। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि कमालुचक दियारे बालू घाट पर कुछ अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा छापामारी
पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और 61 गोली बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। टीम में कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इधर, हथियार बरामदगी को लेकर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आपराधिक षड़यंत्र रचने का केस दर्ज किया गया है। पैसे के खातिर अवैध खनन गिरोह के लिए भी काम करते थे दोनों अपराधी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी मुख्य रूप से सत्येंद्र पांडेय गिरोह से जुड़े हैं। हालांकि पैसे के लिए दोनों कभी-कभी अन्य गिरोह के लिए भी काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी इलाके में अवैध खनन में सक्रिय थे। इनका मुख्य धंधा रैयतों की जमीन से जबरन बालू की अवैध कटाई करना और। विरोध करने पर डराना-धमकाना है। एसपी के अनुसार प्रभु बिंद उर्फ पकौड़ी बिंद पर पहले से कुछ मामले दर्ज है। वैसे दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा। दोनों से
पूछताछ में कुछ अन्य अपराधियों के नाम सामने आये हैं। कुछ हथियारों की भी जानकारी मिली है। उसे लेकर छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि अवैध खनन और इस धंधे से जुड़े माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ओर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उस क्रम में पिछले दिनों काफी संख्या में हथियार और गोलियां बरामदगी की गयी है। सत्येंद्र पांडेय सहित कई बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही अवैध खनन में शामिल सैकड़ों ट्रक और दर्जनों पोकलेन व जेसीबी जब्त की गयी है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।