डकैती की साजिश करते लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

डकैती की साजिश करते लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

अपराधियों के पास से पुलिस ने कट्टा, गोलियां, मोबाइल और बाइक बरामद की 

जगदीशपुर और नारायणपुर में बाइक लूट कांड में संलिप्त हैं सभी अपराधी

गिरोह के फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

केटी नयूज/आरा

जिले के जगदीशपुर और नारायणपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बाइक लूट की तीन घटनाओं का खुलासा भोजपुर पुलिस ने शनिवार को किया। जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव निवासी गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू यादव, डिहरी गांव निवासी नीतीश कुमार, बड़हरा थाना क्षेत्र के लाला के टोला बिट्टू कुमार और सहार थाने के बंशीडिहरी गांव निवासी अमृत कुमार शामिल हैं। जिनके पास से पुलिस ने लुटेरों के पास से एक कट्टा, दो गोली, तीन खोखे, चार मोबाइल और लूटी गयी तीन बाइक बरामद की है। चारों को शुक्रवार की देर रात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी बनास नदी पुल के नजदीक डकैती की साजिश करते पकड़ा गया। पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ पूर्व से भी लूट और डकैती के दर्जन भर केस दर्ज हैं। जिसमें सभी जेल जा चुके हैं। लेकिन जेल से जमानत पर छुटने के बाद उन्होंने गत दिनों फिर से लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। 

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जगदीशपुर इलाके में लूट की लगातार हो रही घटनाओं के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस क्रम में शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि असनी बनास नदी पुल के पास झाड़ी में कुछ अपराधी लूटपाट की साजिश कर रहे हैं। उस आधार पर टीम द्वारा छापेमारी की गयी। जहां से चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अन्य भाग निकले। टीम फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी कर रही है।

लूट की वारदातों को अंजाम दे मचा दी थी सनसनी :

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इन अपराधियों का भोजपुर के बाहर भी इनका कनेक्शन है। जिसकी जांच की जा रही है। गत दिनों हुई लूट की तीन-चार घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी मचा दी थी। लुटेरों में अबतक दो का आपराधिक इतिहास सामने आया है। एक के खिलाफ दस तो दूसरे के खिलाफ एक केस मिले हैं। सभी लूटपाट के केस हैं। आसपास के जिलों की पुलिस को भी गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है। उन जिलों में केस मिलने पर उस मामले में भी रिमांड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जमानत पर आने के बाद अपराधियों द्वारा फिर लूटपाट की जाने लगी थी। पिछले नौ अप्रैल को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया और 11 अप्रैल को पीलापुर के पास बाइक व पैसे लूटे थे। 13 तारीख को नारायणपुर थाना क्षेत्र में भी लूटपाट की गयी। ऐसे में इन लुटेरों की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी थी। इनकी गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता है। 

गुड्डू यादव पर लूट और डकैती के दस मामले 

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाने के सुढ़नी गांव निवासी गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। वह अपना गिरोह बना लूटपाट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। वह गिरोह का मास्टरमाइंड था। उसके अलावे बिट्टू और फरार चल रहे अपराधियों में भी एक-दो गिरोह के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू यादव के खिलाफ अबतक दस केस मिले हैं। सभी केस लूट और डकैती के हैं। उसमें उदवंतनगर थाने में तीन, गड़हनी में दो, जबकि नगर, नवादा, नारायणपुर, संदेश और जगदीशपुर थानों में एक-एक केस दर्ज है। एसपी के अनुसार गुड्डू अधिकतर मामलों में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी।