बक्सर : नगर परिषद की उपचेयरमैन ने डीएम के सामने खोली भ्रष्टाचार की पोल, लगाए गंभीर आरोप

बक्सर : नगर परिषद की उपचेयरमैन ने डीएम के सामने खोली भ्रष्टाचार की पोल, लगाए गंभीर आरोप

- सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह के साथ डीएम से मिलने पहुंची थी वाइस चेयमैन इशरत बानो

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर नगर परिषद की उपचेयरमैन इशरत बानो और उनके प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के कार्यकाल में एजेंसी द्वारा मिलीभगत करके प्रत्येक माह 66 लाख का भुगतान किए जाने के संबंध में अवगत करवाकर कार्रवाई की अपील की है। ज्ञात है कि शहर में साफ सफाई पिछले कई माह से बुरी तरह चरमराई है वहीं कॉन्ट्रैक्ट का सारा पैसा प्रति माह 66 लाख रुपए अभी तक पूरा नगर परिषद से स्वच्छता एजेंसी के नाम पर निकाला जाता रहा जिसको लेकर पूर्व में भी रामजी सिंह ने खुलकर अनेक मंचों पर आवाज उठाया गया है।

शनिवार को जिले के नये डीएम अंशुल अग्रवाल के सामने इस गंभीर शिकायत के आने के बाद डीएम काफी सख्त दिखें। उन्होंने जल्दी ही जांच करा कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। रामजी ने बताया है कि इससे पूर्व में भी कार्यपालक पदाधिकारी पिछले कार्यक्षेत्र में बिक्रमगंज नगर परिषद में आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में वहां के जिलाधिकारी द्वारा जांच करने पर सम्मिलित पाई गई हैं। बावजूद नगर विकास विभाग द्वारा उनपर कार्रवाई के बदले उन्हें बक्सर का ईओ बना दिया गया है।