डुमरांव में नीतीश कुमार का चुनावी मास्टर स्ट्रोक बोले अगले पांच साल में मिलेगा एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया आदि में काफी विकास किया है। अगले पांच वर्षों में जो कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के अगले पांच वर्षों में राज्य में नौकरियों के साथ ही उद्योग-धंधो को बढ़ावा दिया जाएगा।

डुमरांव में नीतीश कुमार का चुनावी मास्टर स्ट्रोक बोले अगले पांच साल में मिलेगा एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार

-- डुमरांव में मुख्यमंत्री ने किया चुनावी सभा को किया संबोधित, बक्सर में कराए गए विकास कार्यों पर रहा फोकस, मलई बराज को नहीं भूले सीएम

-- बोले एनडीए के सरकार में पूरे राज्य में प्रेम भाईचारा व शांति का माहौल है

केटी न्यूज/डुमरांव

बिहार में अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार दिया जाएगा। पिछले पांच वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व 40 लाख को रोजगार दिया गया है। उक्त बातें शनिवार को डुमरांव के ऐतिहासिक राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को मैने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब से आज तक बिहार में एनडीए की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया आदि में काफी विकास किया है। अगले पांच वर्षों में जो कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के अगले पांच वर्षों में राज्य में नौकरियों के साथ ही उद्योग-धंधो को बढ़ावा दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 2005 के पहले बिहार में क्या था।

बक्सर समेत पूरे बिहार में अपराध चरम पर था, दंगे होते थे, लेकिन एनडीए के शासन में प्रेम, भाईचारा व शांति का माहौल है। उन्होंने राजद सुप्रिमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे जेल जाने लगे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिए नीतीश ने परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया और कहा कि हमारी पार्टी तथा एनडीए गठबंधन ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया है, जबकि विपक्ष ने सिर्फ अपने बेटा, बेटी व पत्नी को बढ़ावा दिया है। 

-- बिना भेदभाव हुआ है बिहार का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में बिना भेदभाव के विकास किया गया है। हिन्दू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा सबको समान अवसर मिले है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण तथा अन्य क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनवाया और कहा कि 2005 के पहले राज्य में सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज राज्य के 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम जारी है। 

-- महिला सशक्तिकरण में बिहार नंबर वन

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पूरे देश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि पंचायत व निकाय चुनावों के साथ ही पुलिस, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है तथा सभी क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में बीपीएससी के माध्यम से 2.58 लाख शिक्षकों की बहाली की गई है। वहीं, पहले से नियोजित शिक्षकों को भी दक्षता परीक्षा के आधार पर सरकारी संवर्ग में प्रोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि अबतक 2.62 लाख नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन चुके है, बजे हुए 77 हजार नियोजित शिक्षकों के लिए अभी दो मौके दिए जाएंगे।

-- स्थानीय मुद्दों व विकास पर रहा फोकस

मुख्यमंत्री के भाषण का मुख्य फोकस स्थानीय मुद्दे व बक्सर की विकास योजनाओं पर रहा। इस दौरान वे मलई बराज का नाम लेना नहीं भूले तथा कहा कि मलई बराज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर पटना फोरलेन सड़क, डुमरांव में कृषि कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए है। रोजगार के क्षेत्र में नावानगर में कंपनियां खुली है। इसके अलावे कई सड़क, पुल, बक्सर में गंगा पर नया पुल तथा विद्युत क्षेत्र में एनडीए सरकार ने मील के पत्थर स्थापित किए है। 

-- अब इधर उधर नहीं जाएंगे

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक-दो बार उधर चले गए थे, लेकिन, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, बल्कि एनडीए के साथ रहकर ही बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने लोगों से डुमरांव के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह समेत बक्सर जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।  

-- नीतीश ही होंगे एनडीए के मुख्यमंत्री - उपेन्द्र कुशवाहा

नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे, इस बात की घोषणा राष्ट्रीय लोक दल ( रालोमो ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने राज हाई स्कूल के खेल मैदान से कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार बार-बार सवाल करते है कि एनडीए में बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि आज से यह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सूर्य का पूरब से निकलना तय है, उसी तरह बिहार में नीतीश का सीएम बनना तय है। उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है, और रहेगा भी।

चुनावी सभा को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह, बक्सर से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्र, राजपुर प्रत्याशी संतोष निराला व ब्रह्मपुर प्रत्याशी हुलास पांडेय समेत कई स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया।