डुमरांव शहर के नई कॉलोनियों में नाली का निर्माण नहीं होने से लोग परेशान
डुमरांव शहर का विस्तार दिन प्रतिदिन होते जा रहा है। खेत खलिहान की बिक्री धड़ल्ले के साथ हो रही है, जिसमें नई-नई कॉलोनियां बस रही हैं। इसी में एक है सुमित्रा कॉलेज रोड, जिसके दोनों तरफ बसे आधा दर्जन कॉलोनियों में आने-जाने के लिये नप के द्वारा पीसीसी रोड बना दिया गया है। यह पीसीसी रोड बनने के साथ ही टूटने लगे हैं। इतना ही नहीं सुमित्रा कॉलेज रोड हो या उससे जुड़े नये मोहल्लों में जाने वाले, किसी में नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। नाली का निर्माण नहीं होने से जो जमीन लेकर छोड़ दिये हैं, उस परती जमीन में घरों का पानी जमा होता है, या रोड पर।
-- नाली नहीं रहने से घरों का पानी रोड पर या परती जमीन पर बहकर जमा होता है
केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव शहर का विस्तार दिन प्रतिदिन होते जा रहा है। खेत खलिहान की बिक्री धड़ल्ले के साथ हो रही है, जिसमें नई-नई कॉलोनियां बस रही हैं। इसी में एक है सुमित्रा कॉलेज रोड, जिसके दोनों तरफ बसे आधा दर्जन कॉलोनियों में आने-जाने के लिये नप के द्वारा पीसीसी रोड बना दिया गया है। यह पीसीसी रोड बनने के साथ ही टूटने लगे हैं। इतना ही नहीं सुमित्रा कॉलेज रोड हो या उससे जुड़े नये मोहल्लों में जाने वाले, किसी में नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। नाली का निर्माण नहीं होने से जो जमीन लेकर छोड़ दिये हैं, उस परती जमीन में घरों का पानी जमा होता है, या रोड पर।

इन कॉलोनियों में बसे लोगों का कहना है कि नप के अधिकारियों से लेकर वार्ड पार्षदों तक इसकी शिकायत कर नाली निर्माण करने की बात बताई गई है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस संबंध में जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता बताते हैं की नाली निर्माण और रोड बनने के साथ ही टूटने की शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। जैसे-जैसे अबादी बढ्ती जा रही है, वैसे-वैसे घरो के पानी का बहाव भी बढ़ते जा रहा है। इस मोहल्ले में ऐसी नौबत आ गई है कि आपसी तनाव बढ़ गया है। रोड पर पानी का बहाव होने से जिसके घर के बाहर पानी जमा होता है, आपसी तनाव बढ़ जाता है।

वहीं किसी के परती जमीन में पानी जमा होता है, तो वह आकर अपशब्द बोलता है, कभी-कभी लड़ाई की नौबत आ जाती है। इस संबंध में जब जब ईओ राहुलधर दूबे से बात की गई तो उनका कहना है कि इसतरह की शिकायत काफी आ रही है। सारे शिकायत को धीरे-धीरे दूर किया जाएगा। सुमित्रा कॉलेज रोड में मुख्य नाला का निर्माण कराते हुए गलियों में भी नाली का निर्माण कराते हुए सभी को को मुख्य नाला से जोड़ दिया जाएगा की रोड और परती जमीन में घरों का पानी जमा नहीं होने पाए। सभी रोड का सर्वे चल रहा है।

