बहुजन सरकार ही दिलाएगी सबको हक - रामजी गौतम

बहुजन समाज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है। बसपा किसी गठबंधन में विश्वास नहीं रखती और अपने संगठन की ताकत पर चुनाव लड़ेगी, जो सत्ता का स्थायी विकल्प बनेगी। उक्त बातें गुरुवार को एसएस हॉल में आयोजित बक्सर विधानसभा की समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने कही।

बहुजन सरकार ही दिलाएगी सबको हक - रामजी गौतम

- बसपा सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, बिहार की सभी 243 सीटो पर प्रत्याशी उतारेगी बसपा

केटी न्यूज/बक्सर 

बहुजन समाज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है। बसपा किसी गठबंधन में विश्वास नहीं रखती और अपने संगठन की ताकत पर चुनाव लड़ेगी, जो सत्ता का स्थायी विकल्प बनेगी। उक्त बातें गुरुवार को एसएस हॉल में आयोजित बक्सर विधानसभा की समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने कही।

उन्होंने कहा कि पार्टी न गठबंधन में विश्वास रखती हैं, न संगठन को किसी बैसाखी की जरूरत है। पार्टी की ताकत संगठन और समाज है, जो दल बसपा पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं, वे खुद अकेले लड़ कर देख लें, उन्हें अपनी ताकत का अहसास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव बसपा बहन मायावती के मार्गदर्शन में पूरी मजबूती से लड़ेगी. इसके लिए संगठन का बूथ स्तर पर और मजबूत होना जरूरी है. बसपा सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को दबाने की साजिश रची जा रही है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी है. पूरे प्रदेश में दिन प्रतिदिन लूट, हत्या, बलत्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है

और कहीं भी इस पर त्वरित कारवाई नही हो रही है. “जंगलराज से जिन लोगों ने हमें बचाने की बात कही थी, वही अब बिहार को महाजंगलराज में धकेल चुके हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की सत्ता पर माफिया, सामंतवादी और मनुवादी ताकतों का कब्जा हो गया है और डबल इंजन की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम ने बहुजन समाज के संगठनात्मक विस्तार और समाज के सबसे वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार एवं संचालन हरिहर कुमार मेहरा ने किया.

मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, जनार्दन राम, जे पी यादव, शिव बहादुर पटेल, सतीश यादव, अनिल कुमार समेत सभी सेक्टर प्रभारी, प्रखंड कमिटी, बूथ कमिटी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर लालजी राम, सुभाष अंबेडकर, जे पी यादव इत्यादि मौजूद रहे।