केसठ में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक, तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प

केसठ बस पड़ाव पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुडु कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि डुमरांव विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव थे।

केसठ में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक, तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प

केटी न्यूज/केसठ 

केसठ बस पड़ाव पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुडु कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि डुमरांव विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव थे।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और इसके लिए तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना अनिवार्य है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य को ऐसी सरकार चाहिए जो दवाई, करवाई, सिंचाई, पढ़ाई और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करे।पप्पू यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार के लम्बे शासन में जनता को सिर्फ़ भ्रष्टाचार और निराशा मिली है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आज थाने से लेकर अंचल कार्यालय तक हर जगह रिश्वत का बोलबाला है। यहां तक कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और एसआईआर के नाम पर वोट काटने की साजिश लोकतंत्र पर हमला है।पप्पू यादव ने आह्वान किया कि हर बूथ पर राजद की मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई जाए और जनता को बताया जाए कि एक वोट से बड़ा बदलाव संभव है।

बैठक में भिखारी यादव, मुखिया अरविंद यादव उर्फ गामा पहलवान, सलामुद्दीन, संतोष मुखिया, संजय सिंह, विनोद सिंह, अजीत, सीताराम, रमेश, अनूप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।