नीतीश के बक्सर दौरे पर कांग्रेस का हमला, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजपुर आगमन को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को विकास में लगाने के बजाय महज दो घंटे के चुनावी प्रचार पर पानी की तरह बहाना बेहद निंदनीय है।

केटी न्यूज/बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजपुर आगमन को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को विकास में लगाने के बजाय महज दो घंटे के चुनावी प्रचार पर पानी की तरह बहाना बेहद निंदनीय है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगार युवा भटक रहे हैं, महिलाएं दर-दर की ठोकर खा रही हैं, और ऐसे समय में सरकारी धन का अस्थायी हेलीपैड व अन्य तैयारियों पर खर्च करना जनता का अपमान है। डॉ. पांडे ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो कभी नीतीश कुमार पर तीखे बयान देते थे, वही आज चाटुकारिता की सीमाएं लांघकर सत्ता की ठग विद्या में माहिर हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की छवि अब भाजपा के साथ रहते हुए पूरी तरह बदल चुकी है। पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रमोद ओझा सहित जय राम राम, वीरेंद्र राम, भोला ओझा, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, अजय यादव, अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय व अन्य नेताओं ने भी इस दौरे को विधानसभा चुनावी तैयारी करार देते हुए आपत्ति जताई और इसे सरकारी संसाधनों का खुला दुरुपयोग बताया।