कामरेड सूरज प्रसाद की मनाया गया 16वां पुण्यतिथि

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद कामरेड सूरज प्रसाद की 16वी पुण्यतिथि पर शनिवार को स्मृति सभा उनके पैतृक गांव शिवपुर पूर्वी में की गई। कार्यक्रम शुरुआत आए अतिथियों द्वारा पार्टी के झंडे का झंडतोलन कर किया गया। जिसके बाद सूरज प्रसाद की आदमकद मूर्ति पर माल्यर्पण कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कामरेड सूरज प्रसाद की मनाया गया 16वां पुण्यतिथि

केटी न्यूज/केसठ। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद कामरेड सूरज प्रसाद की 16वी पुण्यतिथि पर शनिवार को स्मृति सभा उनके पैतृक गांव शिवपुर पूर्वी में की गई। कार्यक्रम शुरुआत आए अतिथियों द्वारा पार्टी के झंडे का झंडतोलन कर किया गया। जिसके बाद सूरज प्रसाद की आदमकद मूर्ति पर माल्यर्पण कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव कामरेड ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालक दस व संचालन भाकपा जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थान खतरे में है। इस सरकार में अभिव्यक्ति की  आजादी खाते है। किसानो , मजदूरों एवं नौजवानों के आवाज को दबाया जा रहा है। ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव ने कहा कि गरीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ती जा रही है।

पूर्व विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि सूरज बाबू किसान आंदोलन के अगुआ रहे नहर रेट की लड़ाई लड़ी गरीबो को भूमि दिलाने का काम किये शोषित वंचितो की लड़ाई लड़ी उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व तेजनारायण सिंह, शिक्षक अशोक प्रसाद, नागेन्द्र सिंह, प्रो. अखिलेश सिंह, पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह, कमेंद्र सिंह, केदार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।