ब्रह्मपुर में जश्न का माहौल, तीसरी बार विधायक बने शंभू नाथ सिंह यादव का गाजे–बाजे के साथ भव्य स्वागत

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद समर्थकों का उत्साह रविवार को भी चरम पर दिखाई दिया। चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन भी क्षेत्र में जश्न का माहौल बना रहा। तीसरी बार शानदार जीत दर्ज करने वाले राजद विधायक शंभू नाथ सिंह यादव को बधाई देने के लिए समर्थकों का तांता पूरे दिन लगा रहा।

ब्रह्मपुर में जश्न का माहौल, तीसरी बार विधायक बने शंभू नाथ सिंह यादव का गाजे–बाजे के साथ भव्य स्वागत

केटी न्यूज/सिमरी

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद समर्थकों का उत्साह रविवार को भी चरम पर दिखाई दिया। चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन भी क्षेत्र में जश्न का माहौल बना रहा। तीसरी बार शानदार जीत दर्ज करने वाले राजद विधायक शंभू नाथ सिंह यादव को बधाई देने के लिए समर्थकों का तांता पूरे दिन लगा रहा।

सुबह से ही बगेन, कैथी, कुरुथीया, रघुनाथपुर, खरयांव, ब्रह्मपुर सहित विभिन्न पंचायतों और गांवों से गाजे-बाजे के साथ समर्थक जुलूस की शक्ल में निकल पड़े। समर्थकों के कदम जहां-जहां पड़े, वहां ढोल-नगाड़ों की थाप और विजय नारों की गूंज से वातावरण रोमांचित हो उठा। हर तरफ उत्साह, उमंग और गर्व का मिश्रण देखने को मिला।भव्य स्वागत कार्यक्रम सोन हरदेव फ्लावर मिल, लहना चक्की परिसर में आयोजित किया गया, जहां हजारों समर्थक इकट्ठा हुए। मंच पर पहुंचते ही विधायक शंभू नाथ सिंह यादव को फूल मालाओं की लंबी माला, गुलदस्ते और परंपरागत पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समर्थकों ने खुशी के बीच नारे लगाए। 

कार्यकर्ताओं के बढ़ते कदमों और उत्सव के माहौल को देखते हुए विशाल लंगर की व्यवस्था की गई थी। इसमें शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा गया। वहीं उत्सव की मिठास बढ़ाने के लिए लड्डुओं की भरपूर वितरण के बीच कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। पूरा परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया।

स्थानीय लोगों और युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह सिर्फ जीत का जश्न नहीं, बल्कि विकास और जनहित की उम्मीदों का उत्सव है। विधायक ने भी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है और आने वाले दिनों में वह उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए निरंतर काम करेंगे।