फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट में शामल एक अपराधी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट में शामल एक अपराधी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

- फाइनेंस कर्मी से लूटा गया मोबाइल और 2000 रुपए भी बरामद 

-  गिरफ्तार लुटेरे का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

केटी न्यूज/आरा

जिले के बड़हरा थाने की पुलिस ने आखिरकार फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा कर दिया। साथ ही, वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कर्मी का लूटा गया मोबाइल और 2000 रुपए भी बरामद किया गया है। वह बड़हरा थाने के रामपुर गांव निवासी रेगरी पासवान का प्रेम पासवान उर्फ चिंटू पासवान है। उसे रविवार की रात रामपुर गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। उसने घटना में शामिल होने और लूटे गये 27 हजार रुपए खर्च करने की बात स्वीकार की है। पुलिस घटना में शामिल उसके दो साथियों की तलाश कर रही है। 

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि कृष्णगढ़ के सरैंया स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक लिमिटेड में टीसीओ के पद पर कार्यरत पीयूष कुमार 28 अगस्त को रामपुर से लोन रिकवरी कर लौट रहे थे। तभी इब्राहिमपुर पुल के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे 29500 रुपए, मोबाइल और बैग छीन लिया गया था। उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम में शामिल थानाध्यक्ष विजय प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के जरिए लुटेरों की पहचान की गयी। उसके बाद रविवार की रात रामपुर गांव में छापेमारी कर प्रेम पासवान उर्फ चिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फाइनेंस कर्मी का छीना गया मोबाइल और दो हजार रुपए भी बरामद किया गया। एसपी के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार प्रेम पासवान ने बताया कि छीना गया बैग पानी में फेंक दिया गया था। शेष करीब 27 हजार रुपए उसने खर्च कर दिया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे का आपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है। दोनों की गिरफ्तारी को  छापेमारी की जा रही है।

धक्का देकर गिराया और पैसे लूट भाग निकले थे बदमाश :

पटना जिले के सलीमपुर थाना क्षेत्र के विधिपुर गांव निवासी पीयूष कुमार कृष्णगढ़ ओपी के सरैंया बाजार स्थिति उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड में टीसीओ के पथ पर हैं। उनका काम ग्राहकों के साथ मीटिंग करना और लोन का पैसा कलेक्शन करना है। उसी क्रम में वह 28 अगस्त को मीटिंग करने बड़हरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गये थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे मीटिंग और लोन के पैसे कलेक्शन करने के बाद वह केशोपुर पेट्रोल पंप होते लौट रहे थे। इब्राहिमपुर पुल के समीप काले रंग की अपाची बाइक सवार मास्क पहने तीन बदमाश पीछे से पहुंचे। अपराधियों ने पहले पूछा कि फाइनेंस में काम करते हो और फिर धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क किनारे गिर पड़े। उसके बाद अपराधियों ने उनका मोबाइल और बैग छीन लिया। बैग में पैसा नहीं मिला तो हथियार का भय दिखाकर पॉकेट से 29 645 रुपए छीन लिया और भाग निकले।