धनुपरा हत्याकांड : पूर्व पार्षद के कारोबारी पुत्र की हत्या में प्राथमिकी दर्ज
- पिता के फर्दबयान पर दर्ज हुआ केस, रिश्तेदार सहित दो पर षड़यंत्र करने का आरोप
- गीधा स्थित जमीन के विवाद और हिस्सेदारी को हत्या की आशंका
- सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस के जरिए हत्यारों तक पहुंचने में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय के हरिजी हाता में रहने वाले कनकपुरी निवासी पूर्व पार्षद के पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ विक्की की हत्या में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। पूर्व पार्षद महेंद्र प्रताप सिंह के बयान पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया गया है। जमीन व हिस्सेदारी के विवाद में षड़यंत्र के तहत हत्या किये जाने की आशंका जतायी गई है। रिश्तेदार सहित दो लोगों पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। कहां गया है कि उनकी गीधा में हाइवे से सात बीघा जमीन है। उस पर पूर्व में राइस मिल था। उस जमीन के कुछ हिस्से पर उनके पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ विक्की द्वारा लोन लिया गया था। इस बीच धरहरा के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उस जमीन की नीलामी के जरिए कब्जा करने के लिए बाउंड्री किया जा रहा था। उसे लेकर कुछ दिन पहले विक्की की उस व्यक्ति से विवाद हुआ था। इसके अलावे बक्सर के रहने वाले एक रिश्तेदार की ओर से उस जमीन पर कांटी फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन हिस्सेदारी को लेकर बात नहीं बन सकी। इधर, एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में गठित टीम पुलिस हत्या की तफ्तीश में जुट गयी है। हत्याकांड में शामिल बदमाशों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे धनुपरा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व पार्षद के पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उसे सात गोलियां मारी गयी थी।