नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के दोषियों को गिरफ्तारी के लिए उग्र हुए लोग किया सड़क जाम

गीधा ओपी क्षेत्र में नौवीं की छात्रा से गैंगरेप के दो दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए लोग और लोजपा कार्यकर्ता शनिवार को सड़क पर उतर गये। आक्रोशित लोगों द्वारा सदर अस्पताल के गेट के समीप रोड जाम कर जमकर हंगामा किया .......

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के दोषियों को गिरफ्तारी के लिए उग्र हुए लोग किया सड़क जाम
उग्र ग्रामीणों को समझाते एसडीपीओ

केटी न्यूज/आरा। 

गुरूवार की रात नौवीं की छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर स्थानीय लोगों का भड़क गए। जिसके बाद गुस्साए लोग और लोजपा कार्यकर्ता ने शनिवार को सड़क पर उतर गये। आक्रोशित लोगों द्वारा सदर अस्पताल के गेट के समीप रोड जाम कर जमकर हंगामा किया गया। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

आक्रोशित लोग पुलिस पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि वरीय पुलिस अफसर पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव दे रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी भी नहीं की जा रही है। इस कारण अस्पताल रोड में करीब घंटे भर से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा।

सूचना मिलने पर सदर एसडीओपी परिचय कुमार व नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में एसडीपीओ के आश्वासन पर सड़क जाम कर रहे लोगों का गुस्सा शांत हो सका और आवागमन बहाल किया जा सका। एसडीपीओ ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है। अनुसंधान की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट सहित सभी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।  इस मामले को लेकर एफएसएल की टीम भी जांच के लिए बुलायी गई थी। पीड़िता को 164 का बयान कराने के लिए ले जा रहा है, ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि गीधा ओपी क्षेत्र एक गांव में गुरुवार की रात नौवीं के को घर से जबरन उठा कर ले जाया गया था। बाद में वह घर से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में मिली थी। छात्रा के परिजनों की ओर से छह लड़कों पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है। उसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी भी कर रही है।