सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
- परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और कर्मियों पर लगाया लापरवाही कर आरोप
- आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर और महिला स्वास्थ्य कर्मी से की हाथापाई
केटी न्यूज/आरा
नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने 38 वर्षीय बाइक सवार युवक को रौंद डाला। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों को पुलिस ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी विश्वनाथ राय का बेटा अरुण कुमार था। जो शहर के पकड़ी रोड स्थित बाइक शोरूम में सुपरवाइजर था। कर्मी के मौत के बाद उनके परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर तांडव किया। एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई कर दी गयी और चिकित्सक के साथ मारपीट भी की।
इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ भी की गयी। उस दौरान में इमरजेंसी वार्ड के ओटी में ऑक्सीजन मशीन, बीपी व पल्स मशीन का मॉनिटर, टेबल पर रखे पानी के बोतल, इंजेक्शनों की शीशी कुर्सी और कुर्सियां तोड़ दी गयी। उसे लेकर इमरजेंसी वार्ड में करीब 2.5 घंटे तक बवाल काटा। जिसके कारण इमरजेंसी वार्ड की सेवा भी पूरी तरह ठप रही। मामले की सूचना पर सिविल सर्जन डाॅ. सुरेश प्रसाद सिंह, अस्पताल प्रबंधक व डीपीएम मौके पर पहुंचे। वहीं, सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी की सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार और नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत भी पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया गया। उसके बाद अफसरों को समझाने पर परिजनों को गुस्सा शांत हुआ। तब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
शिफ्ट चेंज होने के कारण इलाज में देरी हुई देर :
बाइक शोरूम कर्मी की मौत से गुस्साए परिजन अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बताया कि डाॅक्टर व कर्मियों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया। इंजेक्शन और दवा देने वाला कोई नहीं था। वे लोग इलाज के लिए चक्कर लगाते रह गये। उस कारण कर्मी की मौत हो गयी। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मृत युवक को गंभीर स्थिति में लाया गया था और उस समय शिफ्ट चेंज हुआ था। जिस कारण इलाज होने में देर हो गयी। उससे कर्मी के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। वहीं, दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शोरूम कर्मी अरुण कुमार किसी काम से बाइक से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल जा रहा था। उसी दौरान धोबी घटवा स्थित पेट्रोल पंप समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया। उसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया