जूता-चप्पल व्यवसायी से सरेराह हथियार के बल पर पैसे और बाइक की लूट
केटी न्युज/आरा
नये साल के पहले दिन आम लोग जश्न मनाने में जुटे थे, वहीं अपराधी लूटपाट करने में लगे थे। साल के पहले दिन ही बदमाशों ने हथियार के बल पर पीरो के एक व्यवसायी से पैसे और बाइक लूट ली। लूट की यह वारदात चौरी थाना क्षेत्र के हरपुर लख और अंधारी के बीच रविवार की दोपहर बाद करीब दो बजे हुई। बदमाशों ने पीरो के भागलपुर मोहल्ला निवासी जूता-चप्पल व्यवसायी सरवर अली के भतीजे समीर अली से 29 हजार रुपए, अपाची बाइक और मोबाइल लूट ली। अपराधी समीर का हेलमेट भी छीन ले गए। अपराधियों की संख्या तीन थी, तो पल्सर बाइक पर सवार थे। तीनों की उम्र 25 के करीब बतायी जा रही है। सरवर अली की पीरो बाजार स्थित मेन गोला में जूता-चप्पल की दुकान है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अलग-अलग दिशा में भाग गये। इधर, लूट के साथ भाग रहे दो अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सूचना मिलने पर चौरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और लुटेरों की धरपकड़ में जुट गयी। पुलिस व्यवसायी के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। वहीं एसडीपीओ राहुल सिंह ने भी अपने स्तर से घटना की छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की गयी। उन्होंने बताया कि लुटेरों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी की की जा रही है। अपराधियों के कुछ क्लू मिले हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर वारदात को दिया अंजाम
जूता-चप्पल व्यवसायी सरवर अली ने बताया कि उनका भतीजा समीर रविवार को तरारी इलाके में तगादा करने खुटहां-मोपती इलाके में गया था। जेठवार, बिहटा और सकला सहित अन्य जगहों से तगादा करने के बाद वह अंधारी और हरपुर लख होते लौट रहा था। उसके पास करीब पचास हजार रुपए थे। एक जेब में 29 जबकि दूसरे जेब में 21 हजार रुपए था। इस बीच दोपहर करीब दो बजे हरपुर लख और अंधारी के बीच पर पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक दिया। उसके बाद हथियार भिड़ा कर उसकी अपाची बाइक, 29 हजार रुपए, मोबाइल और हेलमेट छीन लिया। उसके बाद दो अपराधी उनकी बाइक लेकर मोपती मेला मोड़ के रास्ते जबकि तीसरा पल्सर बाइक सवार दूसरी ओर भाग गया। उन्होंने बताया कि मोपती मेला मोड़ के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी बाइक लेकर भागते दो बदमाशों को देखा जा रहा है।