कार व बाइक से 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार

कार व बाइक से 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार

- तस्करों के फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज खंगाल रही पुलिस 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर पुलिस ने सोमवार की शाम लग्जरी कार से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी। तीनों को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप पकड़ा गया। साथ ही, होंडा सिटी कार, एक बाइक और तीन मोबाइल जब्त की गयी। गिरफ्तार तस्करों में जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी मुन्ना सिंह, पवन कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह शामिल हैं। 

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि जगदीशपुर की ओर से पश्चिम बंगाल नंबर की काले रंग की होंडा सिटी कार और अपाची बाइक से ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। तस्कर ब्राउन शुगर लेकर जगदीशपुर से जीरो माइल होते आरा की तरफ जा रहे हैं। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी व ब्राउन शुगर की बरामदगी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उसके टीम की ओर से जीरो माइल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी।

तब पुलिस को देख तस्कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। बाद में तलाशी के दौरान तस्करों के पास से दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर और तीन मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार और बाइक भी जब्त की गयी। तीनों से पूछताछ की गई। जिसमें कई बातों का खुलाया हुआ है। उस आधार पर तस्कर गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। छापामारी टीम में उदंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।