ट्रैक्टर के इंजन से नीचे गिरे युवक को उसी वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

सड़क पर ब्रेकर आते ही ट्रैक्टर के इंजन से गिरे एक युवक की पहिए से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद शव लेकर भाग रहे ट्रैक्टर को खानपुर पुलिस ने बहदिया गांव में घेरकर पकड़ लिया। बिहारीगंज- खानपुर सड़क के घोघवा चौराहे पर ब्रेकर से अनियंत्रित होकर उस पर सवार युवक नीचे गिर पड़ा

ट्रैक्टर के इंजन से नीचे गिरे युवक को उसी वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

- शव लेकर भाग रहे लोगों को पुलिस ने घेरकर पकड़ा

केटी न्यूज/गाजीपुर।

 सड़क पर ब्रेकर आते ही ट्रैक्टर के इंजन से गिरे एक युवक की पहिए से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद शव लेकर भाग रहे ट्रैक्टर को खानपुर पुलिस ने बहदिया गांव में घेरकर पकड़ लिया। बिहारीगंज- खानपुर सड़क के घोघवा चौराहे पर ब्रेकर से अनियंत्रित होकर उस पर सवार युवक नीचे गिर पड़ा।

जिससे ट्रैक्टर का पहिया युवक के सिर चढ़ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बता दें कि जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के जमुनीबारी रसड़ा निवासी सुनील राजभर (30) पुत्र भोभल अपने गांव के चार दोस्तों संग जौहरगंज स्थित श्मशान घाट से उमेश प्रजापति के दादी का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे।

घोघवा के पास ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ बैठे पांच लोगों में सुनील उर्फ तेली ब्रेकर पर अनियंत्रित ट्रैक्टर के उछाल से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। सुनील के गिरते ही उसी ट्रैक्टर के पहिया युवक के सिर चढ़ गया। घबराए बाकी दोस्तों ने शव को ट्रैक्टर पर लाद कर सड़क छोड़ गांव की पगडंडियों से चंदवक की ओर भागने लगे।

शव लेकर भाग रहे ट्रैक्टर की सूचना राहगीरों से मिलते ही दरोगा फूलचंद पांडेय पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी शुरू कर दिए। बहदिया और तेलियानी गांव के बीच ट्रैक्टर को पुलिस ने शव के साथ पकड़ लिया। ट्रैक्टर पर बैठे तीन लोगों सहित वाहन और शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक बलवन्ता ने बताया कि ट्रैक्टर से लालजी प्रजापति, विजय बहादुर और संतोष को पकड़ लिया गया है। चालक छोटू कुमार मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  भेज दिया गया है।