अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर,युवक की मौत

अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर,युवक की मौत

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनिहरा और धरहरा में हुए हादसे 

केटीन्यूज/चंदौली

कड़ाके की शीतलहर और कोहरा के कारण आये दिन मौत की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। शुक्रवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों के समीप सड़क हादसों में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो

गये। घटना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। वहीं घायलों को सकलडीहा सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बलुआ थाना के देवाइतपुर गांव निवासी मेवा पांडेय के दो पुत्र आंशु पांडेय और कृष्णा पांडेय और दो पुत्री रेनु पांडेय और रूबी पांडेय है।

आंशु पांडेय और कृष्णा पांडेय दोनों बंगलौर में ग्रेनाईट कंपनी में काम करते हैं। एक सप्ताह पूर्व अपने गांव दोनों भाई आये हुए थे। शुक्रवार को सुबह 32 वर्षीय आंशु पांडेय अपने चचेरे भाई चंदन पांडेय के साथ ईटवा गांव में किसी से मिलने के लिये आये हुए थे। शाम को सात बजे करीब घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि मनिहरा गांव के समीप सामने से आ रही पिकअप की जोरदार टक्कर से

आंशु पांडेय व चंदन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को कोतवाली पैंथर पुलिस सकलडीहा सीएचसी लाया। जहां आंशु पांडेय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चंदन पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं दूसरी ओर धरहरा में पिकअप और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें पिकअप चालक वाराणसी के फूलपुर बचौरा गांव निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार गंभीर रूप से घायल होगया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव  को पीएम के लिये भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जायेगा।

अयोध्या भगवान राम का दर्शन के लिये घर आया था आंशु

मृतक आंशु पांडेय अपने भाई कृष्णा के साथ नये साल पर अयोध्या भगवान राम के दर्शन पूजन के लिये घर आया हुआ था। क्या पता कि परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट जायेगा। घटना के बाद पत्नी शिम्पी पांडेय, 12 वर्षीय पुत्री अदिति पांडेय व आठ वर्षीय पुत्र कौशल पांडेय माता सोना पांडेय व पिता मेवा पांडेय और भाई बहनों का रोते रोते बुरा हाल था।