चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे तीन लोग
केटी न्यूज/चंदौली
राजघाट स्थित मालवीय पुल के ढलान पर सोमवार की सुबह अचानक एक चलती कार में आग लग गई। लंबे सड़क अगलगी की इस घटना से अफरातफरी मच गई। सोमवार की सुबह 10:45 बजे आजिब खां उम्र 55 वर्ष और इरशाद अहमद 28 वर्ष व आशिफ 25 वर्ष ग्राम गोपालपुर पोस्ट कमालपुर चंदौली निवासी अपने निजी वाहन से चल कर वाराणसी मार्केटिंग करने जा रहे थे ।
जैसे ही वह स्थानीय चौराहे से राजघाट पुल की तरफ दो मीटर ढलाव की तरफ बढे कि अचानक कार के अगले हिस्से से धुंआ उठने लगा और वाहन चला रहे आजिब ने कार को सड़क के साइड में किया । ज़ब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई।
मौके पर पहुँचे सूजाबाद की पुलिस ने भीड़ को दूर हटाया ।आग की लपटें इतनी तेज थी कि आवागमन कर रहे वाहनों को दोनों तरफ से रोक-रोक छोड़ा जा रहा था, फिर भी देखते-देखते वाहनों की लंबी कतार लग जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और पूरा मालवीय पुल जाम से पट गया। इस भीषण गर्मी में राहगीरों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा। ज़ब तक अग्निशमन वाहन पहुँचता। कार पूरी तरह से जल चुकी थी।