यूनियन बैंक में लगी आग, एक की मौत
- एचटी तार के एलटी के संपर्क में आते ही बिजली उपकरण जलकर राख, घरों में भी उतरा करेंट
- बैंक में जनरेटर चलाने वाले त्रिवेणी प्रसाद वर्मा की मौत, घर में मातम
केटी न्यूज/गाजीपुर
जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में रविवार की रात हाईटेंशन 11000 वोल्ट की बिजली की तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा होते होते बच गया। लेकिन इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं, एचटी लाइन के एलटी तार के संपर्क में आने से घर और बैंक में बिजली संबंधित सारे उपकरण जलकर राख हो गए। घटना में यूनियन बैंक बिरनो में शाखा प्रबंधक के कार्यालय समेत कुर्सी टेबल सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। वहीं, पास में अमर गोड़ के फल के दुकान को भी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया और दुकान में रखा फ्रिज व अन्य सामान भी जल गए।
बताया जाता है कि यूनियन बैंक में जनरेटर के संचालन का कार्य करने वाले त्रिवेणी प्रसाद वर्मा अपने घर में खाना खाकर सोए हुए थे। तब काफी शोरगुल सुनकर वह उठे और अपने कमरे का दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़े। तभी लोहे का दरवाजा होने के कारण बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत से बैंक में लगी आग को बुझाने में सफलता पाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर तार होने के कारण यह घटना हुई है। आलम यह है कि आए दिन कहीं न कहीं तार टूटने की घटना होती रहती है। विभाग के द्वारा अनदेखा किया जाता है। मृत त्रिवेणी प्रसाद वर्मा के तीन पुत्र हैं। जिनमें विजय वर्मा, अजय वर्मा, संजय वर्मा यह लोग मिलकर साइकिल बनाने की दुकान चलाते हैं। वही पिता के द्वारा यूनियन बैंक में जनरेटर का कार्य संभाला जा रहा था। अब इस हादसे के बाद इस परिवार में दु:ख का आलम बना हुआ है।
इस संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पुष्पेश सौरभ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लग गई। जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान उनके ऑफिस का हुआ है। जिसमें नेटवर्किंग सिस्टम पूरी तरीके से जल चुका है। जबकि एसी प्रिंटर सहित 12 से 13 लाख का नुकसान भी हुआ है। पुनः कार्य प्रारंभ करने में लगभग एक सप्ताह का वक्त लगेगा।
वहीं, मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता बिरनो मिथिलेश यादव ने बताया कि 11000 वोल्टेज का तार के इंसुलेटर लीक हो जाने पर सरक कर नीचे को आ गया था। जिससे वह एलटी तार के संपर्क में आ गया। इससे संबंधित बैंक और घरों में 11000 वोल्टेज प्रवाह होने लगा। जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई है।
बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थे और हादसे में घायल हुए व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।