भोजपुर में चालक को बंधक बना चावल लदा ट्रक ले भागे बदमाश
बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरहट्टा थाना के कुरमुरी गांव के नजदीक सोमवार की रात बदमाश चावल लदा एक ट्रक ले भागे। बदमाश चालक को बंधक बना ट्रक लेकर भाग निकले। दूसरे ट्रक पर सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है।
- पीरो से चावल ले छत्तीसगढ़ जाने की दौरान सोमवार की रात नौ बजे हुई घटना
- शुरुआती तफ्तीश में लूट को मामले को संदिग्ध मान चल रही पुलिस
केटी न्यूज/आरा : बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरहट्टा थाना के कुरमुरी गांव के नजदीक सोमवार की रात बदमाश चावल लदा एक ट्रक ले भागे। बदमाश चालक को बंधक बना ट्रक लेकर भाग निकले। दूसरे ट्रक पर सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। लूटा गया ट्रक पीरो के एक व्यवसायी का 590 बोरी चावल लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। ट्रक सिकरहट्टा थाने के बागर गांव के एक व्यक्ति का है और चालक राजेश तिवारी ट्रक मालिक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इधर, छानबीन में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में ट्रक हसनबाजार में दिखा है। उस आधार पर पुलिस ट्रक की बरामदगी और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान कर ही चल रही है।
घटना के संबंध में पीरो नगर के बिहिया रोड निवासी व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ भोला जी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब आठ बजे उन्होंने बागर गांव निवासी अनिल राय और मंटू राय के ट्रक पर 590 बोरी चावल छत्तीसगढ भेजा था। मंगलवार की सुबह ट्रक के ड्राइवर राजेश तिवारी द्वारा बंधक बनाकर लूट की सूचना दी गयी। उसके बाद उन्होंने ट्रक मालिक से संपर्क किया। बाद में वह उनके साथ सिकरहटा थाना पहुंचे। वहीं लूट की सूचना मिलते ही नये थानाध्यक्ष पवन कुमार द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी। एसडीपीओ राहुल सिंह द्वारा भी अपने स्तर से जांच की गयी। एसडीपीओ के आदेश पर लुटेरों की पहचान व ट्रक की खोजबीन के लिए घटनास्थल से लेकर हसन बाजार तक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। उसमें ट्रक को हसनबाजार से आगे जाते देखा गया। इधर, इस मामले में चावल व्यवसायी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सिकरहट्टा थाना में एक आवेदन दिया गया है।